scriptदेशभर में पहचान बना रहे जयपुर के स्टार्टअप, लोगों को मिल रहा रोजगार, AI की मदद ले रहे युवा | Patrika News
जयपुर

देशभर में पहचान बना रहे जयपुर के स्टार्टअप, लोगों को मिल रहा रोजगार, AI की मदद ले रहे युवा

Jaipur Startup: आइस्टार्ट से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अपने आइडिया के दम पर शहर के युवा स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं और लोगों की परेशानियों का हल निकाल रहे हैं। शहर के कई स्टार्टअप शार्क टैंक इंडिया तक पहुंच चुके हैं।

जयपुरJan 16, 2025 / 01:40 pm

Akshita Deora

National Startup Day 2025: स्टार्टअप्स को लेकर हर वर्ग के लोगों में रुझान बढ़ रहा है। बढ़ता स्टार्टअप इकोसिस्टम पिंकसिटी की अर्थव्यवस्था को बेहतर करने में भी योगदान दे रहा है। जयपुराइट्स अपने आइडिया से हर क्षेत्र में एआइ के साथ इनोवेशन कर देश-विदेश में पहचान बना रहे हैं। जयपुर में पिछले पांच वर्षों में 3,000 से अधिक स्टार्टअप शुरू हुए है। अधिकतर स्टार्टअप एआइ और एमएल की मदद से शुरू किए गए हैं। जो न सिर्फ लोगों की मदद कर रहे हैं बल्कि कई लोगों को रोजगार के अवसर भी दे रहे हैं।

उपलब्ध कराता मार्केटिंग के बेहतर साधन

श्रेय गोस्वामी और नेहा अग्रवाल ने 2023 में एआइ स्टार्टअप शुरू किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने एआइ की मदद से बदलाव लाने की कोशिश की है। शुरू में सोशल इम्पेक्ट से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर काम किया। इसके बाद छोटे और मध्यम वर्गीय व्यवसाय के मार्केटिंग समाधानों पर फोकस किया। उन्होंने बताया कि छोटे व्यवसाय और नए स्टार्टअप मार्केटिंग पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं कर पाते हैं। यह स्टार्टअप उन्हें मार्केटिंग के बेहतर साधन और जानकारी उपलब्ध कराता है। इसके लिए एआइ बॉट भी लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से छोटे व्यवसाय, मार्केटिंग योजना तैयार करने के साथ ही मार्केटिंग रणनीतियों को इम्प्लीमेंट कर भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Real Life Motivational Story: स्टार्टअप करने की सोच रहे युवाओं के लिए प्रेरणा बना ये करोड़ों का बिजनेस

और बढ़ेगा यह कल्चर

आइस्टार्ट से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अपने आइडिया के दम पर शहर के युवा स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं और लोगों की परेशानियों का हल निकाल रहे हैं। शहर के कई स्टार्टअप शार्क टैंक इंडिया तक पहुंच चुके हैं। आने वाले दिनों में स्टार्टअप कल्चर और अधिक बढ़ेगा।

23 शहरों में कर रहा काम, महिलाओं को मिला फायदा

बापू नगर निवासी 30 वर्षीय योगेंद्र मीणा ने ब्यूटी क्षेत्र में एक स्टार्टअप शुरू किया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग की सरकारी नौकरी छोड़ स्टार्टअप शुरू किया। शुरुआत में तीन स्टार्टअप शुरू किए, लेकिन सफल नहीं हो सके। फिर एक स्टार्टअप शुरू किया, जो सिर्फ महिलाओं के लिए मददगार है। इसके लिए एक एप्लीकेशन बनाया और एआइ से जोड़ा। यह पैन इंडिया में काम कर रहा है। इससे महिलाएं घर पर बैठे ब्यूटी ट्रिटमेंट्स और मेेकअप करवा सकती हैं। अभी यह 23 से अधिक शहरों में काम कर रहा है। लगभग 3 लाख से अधिक लोगों ने इस ऐप को इंस्टॉल किया है। इसकी मदद से एक हजार से अधिक लोगों को रोजगार भी मिला है।
यह भी पढ़ें

स्टार्टअप के लिए राजस्थान सरकार कर रही प्रेरित, सड़क के बीच चार्ज हो रहे वाहन, तो कहीं ब्लड बैग डिलीवरी सुविधा भी उपलब्ध

पहले समझी समस्या, अब टॉप 25 कंपनी में शामिल

रजत नाग और मुकेश ने लॉजिस्टिक्स उद्योग के क्षेत्र में टेक स्टार्टअप शुरू किया। उन्होंने बताया कि पहले हमने लॉजिस्टिक क्षेत्र में नौकरी की थी। उस समय इसकी समस्याओं को समझा और स्टार्टअप शुरू किया। 2024 में शीर्ष 25 कंपनी में शामिल हुआ है। यह प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत यूनिफाइड लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म का सदस्य है। यह व्यापार प्रक्रिया को सुधारने में मदद करता है। मशीनों और संसाधनों को एक प्लेटफॉर्म से जोड़ता है, जिससे उपयोगकर्ताओं को सही, रिफाइनड और आवश्यक जानकारी मिलती है। इसका उद्देश्य डाटा और टीम की बेहतर विजबलिटी के माध्यम से दक्षता और कॉस्ट को अनुकूलन बनाना है।

Hindi News / Jaipur / देशभर में पहचान बना रहे जयपुर के स्टार्टअप, लोगों को मिल रहा रोजगार, AI की मदद ले रहे युवा

ट्रेंडिंग वीडियो