scriptRBSE Time Table 2025: परीक्षा शेड्यूल जारी, जानें पास होने के लिए चाहिए कितने परसेंट | RBSE 10th & 12th Time Table 2025 Exam Schedule Released Check Passing Percentage | Patrika News
जयपुर

RBSE Time Table 2025: परीक्षा शेड्यूल जारी, जानें पास होने के लिए चाहिए कितने परसेंट

Education News: छात्रों को हर विषय में पास होने के लिए कम से कम 33% लाना अनिवार्य है। यह नियम व्यक्तिगत और कुल दोनों स्तरों पर लागू होता है। किसी भी विषय में 33% से कम अंक लाने पर छात्र को उस विषय की पूरक (सप्लीमेंट्री) परीक्षा देनी होगी।

जयपुरJan 16, 2025 / 02:54 pm

Akshita Deora

Rajasthan Board Of Secondary Education: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 2025 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण जानकारी है। जानें परीक्षा शेड्यूल, पासिंग क्राइटेरिया और जरूरी बातें।

परीक्षा की तारीखें (RBSE 10th & 12th Exam Dates 2025)

  • 10वीं बोर्ड परीक्षा: 6 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक
  • 12वीं बोर्ड परीक्षा: 6 मार्च से 5 अप्रैल 2025 तक
पहले परीक्षाएं फरवरी में शुरू होने वाली थीं, लेकिन 27 फरवरी को आयोजित रीट परीक्षा के कारण शेड्यूल में बदलाव किया गया है।
यह भी पढ़ें

यहां जानें JDA की तीनों आवासीय योजना की भूखंडों की संख्या, लास्ट डेट, लॉटरी डेट और फॉर्म भरने का Full Process

पास होने के लिए चाहिए इतने परसेंट


छात्रों को हर विषय में पास होने के लिए कम से कम 33% लाना अनिवार्य है। यह नियम व्यक्तिगत और कुल दोनों स्तरों पर लागू होता है। किसी भी विषय में 33% से कम अंक लाने पर छात्र को उस विषय की पूरक (सप्लीमेंट्री) परीक्षा देनी होगी।
a

टाइम टेबल देखने का तरीका


छात्र RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर परीक्षा का टाइम टेबल देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. वेबसाइट खोलें।
  2. होम पेज पर ‘RBSE Class 10th Time Table’ या ‘RBSE Class 12th Time Table’ के लिंक पर क्लिक करें।
  3. टाइम टेबल का PDF स्क्रीन पर खुलेगा।
  4. इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
sd
यह भी पढ़ें

NTA ने जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस, NEET UG 2025 के परीक्षार्थियों के लिए ये दिए निर्देश

छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सुझाव

  1. समय प्रबंधन: पढ़ाई के लिए सटीक शेड्यूल बनाएं और सभी विषयों को समय दें।
  2. मॉडल पेपर हल करें: इससे परीक्षा पैटर्न और समय प्रबंधन में मदद मिलेगी।
  3. कमजोर विषयों पर ध्यान दें: जहां सुधार की आवश्यकता है, उन पर अधिक फोकस करें।
  4. अच्छी नींद और खानपान: सेहत का ध्यान रखें ताकि परीक्षा के समय दिमाग सक्रिय रहे।
परीक्षार्थी अभी से पूरी तैयारी शुरू कर दें और नियमित रूप से रिवीजन करें ताकि परीक्षा के समय तनाव से बचा जा सके।

Hindi News / Jaipur / RBSE Time Table 2025: परीक्षा शेड्यूल जारी, जानें पास होने के लिए चाहिए कितने परसेंट

ट्रेंडिंग वीडियो