जयपुर में 25 अगस्त को नर्सेज बड़े स्तर पर एकत्रित होंगे। प्रदेशभर के नर्सिंग कर्मचारी जयपुर में एकत्रित होंगे। जिला संयोजक अनेश सैनी ने बताया कि करीब 40 हजार नर्सिंग कर्मचारी जयपुर में एकत्रित होंगे। 24 अगस्त को प्रदेशभर से नर्सिंग कर्मचारी जयपुर में आना शुरू हो जाएंगे। 25 अगस्त को मेडिकल कॉलेज के बाहर नर्सिंग कर्मचारी एकत्रित होंगे। इसके बाद मेडिकल कॉलेज से रामलीला मैदान तक विशाल रैली निकाली जाएगी। फिर रामलीला मैदान में विशाल सभा होगी। जहां आगे की रणनीति तय की जाएगी।
सैनी ने बताया की एसएमएस के मुख्य द्वार पर धरना जारी है। एक महीने से ज्यादा समय हो चुका है। राजस्थान नर्सेज संयुक्त समिती के प्रांतिय आह्वान पर वेतन विसंगति, कैडर रिव्यू , एएनएम नर्सिंग ट्यूटर का पदनाम परिवर्तन, संविदा कर्मियों का संविदा काल का नोशनल लाभ, ठेका प्रथा पर प्रतिबंध, स्वतंत्र नर्सिंग निदेशालय, उच्च शिक्षा भत्ता 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।