scriptएक्शन में राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत, आज सुबह फिर अचानक इस सरकारी महकमे में पहुंचे, कई कर्मचारी—अधिकारी मिले नदारद | CS Sudhansh Pant suddenly arrived in JDA, created a stir | Patrika News
जयपुर

एक्शन में राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत, आज सुबह फिर अचानक इस सरकारी महकमे में पहुंचे, कई कर्मचारी—अधिकारी मिले नदारद

ब्यूरोक्रेसी के मुखिया मुख्य सचिव सुधांश पंत एक्शन में नजर आ रहे है।

जयपुरApr 08, 2024 / 10:41 am

Manish Chaturvedi

फिर जेडीए में अचानक पहुंचे सीएस सुधांश पंत, मची हलचल, कई कर्मचारी—अधिकारी मिले नदारद

फिर जेडीए में अचानक पहुंचे सीएस सुधांश पंत, मची हलचल, कई कर्मचारी—अधिकारी मिले नदारद

जयपुर। सरकारी मशीनरी एक्टिव रहे और हमेशा काम को लेकर गंभीर रहे। इसे लेकर ब्यूरोक्रेसी के मुखिया मुख्य सचिव सुधांश पंत एक्शन में नजर आ रहे है। पंत की ओर से हर दिन किसी न किसी सरकारी महकमें का अचानक निरीक्षण किया जाता है। कल पंत रोडवेज स्टैंड पर निरीक्षण के लिए अचानक पहुंचे थे तो आज सुबह पंत अचानक जेडीए में पहुंचे गए। सीएस बनने के बाद पंत का जेडीए में यह दूसरा औचक निरीक्षण है।

आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे सीएस जेडीए के मुख्य भवन पहुंचे। अचानक सीएस के आने से जेडीए में हलचल मच गई। सीएस ने जेडीए में घुसते ही कर्मचारियों की हाजिरी चैक की तो सामने आया कि कई कर्मचारी और अधिकारी तो देर तक ड्यूटी पर ही नहीं आए है। इसके बाद कई कर्मचारी व अधिकारियों को सीएस के दौरे की भनक लगी तो भागते दौड़ते अपने अपने कार्यालय में पहुंचते हुए नजर आए। जिन अधिकारियों के चैंबर खाली नजर आए, उसे देखकर सीएस ने नाराजगी जताई।

सीएस के इस तरह से अचानक जेडीए मुख्यालय पहुंचने की किसी को उम्मीद नहीं थी। यही कारण रहा कि सीएस के मुख्यालय पहुंचते ही हलचल मच गई। दफ्तर में मौजूद स्टाफ उन अफसरों और कर्मियों को फोन करते देखे गए जो दफ्तर से गायब थे। मुख्य बिल्डिंग के बाद वे उपायुक्त भवन पहुंचे। सीएस पंत ने पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया। इसी तरह से जोन कार्यालयों में भी गंदगी और अव्यवस्थित फाइलों को देखकर भी पंत ने नाराजगी जताई। सीएस ने फाइलों को भी चैक किया। फाइलों में पेडेंसी को देखकर सीएस ने नाराजगी जताई।

पहले निरीक्षण में तीन अधिकारियों को किया था एपीओ…

मुख्य सचिव सुधांश पंत इससे पहले 23 जनवरी को अचानक जयपुर विकास प्राधिकरण के मुख्यालय पहुंचे थे। इस दौरान सीट से गायब मिले तीन अधिकारियों को पद से हटकर एपीओ कर दिया था। उनमें से एक आईएएस और दो आरएएस अधिकारी थे। आरएएस आनंदी लाल वैष्णव, प्रवीण कुमार और जेडीए सचिव नलिनी कठोतिया (आईएएस) को एपीओ किया गया था।

Hindi News / Jaipur / एक्शन में राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत, आज सुबह फिर अचानक इस सरकारी महकमे में पहुंचे, कई कर्मचारी—अधिकारी मिले नदारद

ट्रेंडिंग वीडियो