scriptप्रदेश को मिली 134270 कोवैक्सीन और 4.99 लाख कोवैक्सीन डोज | corona | Patrika News
जयपुर

प्रदेश को मिली 134270 कोवैक्सीन और 4.99 लाख कोवैक्सीन डोज

कोवैक्सीन

जयपुरJul 31, 2021 / 07:07 pm

Vikas Jain

कोरोना वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन


जयपुर. प्रदेश के लिए रविवार को कोवैक्सीन की 134270 और कोविशील्ड की 499700 डोज पहुंची। वहीं, दिन भर में 2.92 लाख डोज लगाई गई। जिनमें 1.69 लाख पहली और 1.22 लाख दूसरी डोज शामिल है। अब तक कुल 2.48 करोड़ पहली और 74.67 लाख दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। एक दिन में वैक्सीन की करीब 6.32 लाख की बड़ी खेप मिलने के बाद अगले कुछ दिनों के दौरान प्रदेश में वैक्सीनेशन की गति बढ़ने की संभावना है।
प्रदेश में 17 नए मामले, गंगानगर में एक की मौत


प्रदेश में रविवार को कोविड—19 के 17 नए मामले सामने आए, वहीं गंगानगर में एक की मौत दर्ज की गई है। 24 घंटे के दौरान 32433 नई जांचों पर संक्रमण दर 0.052 प्रतिशत रही है। 22 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर 99.035 प्रतिशत है। कुल संक्रमित 953667, कुल मृतक 8954 और एक्टिव केस 248 हैं।
उदयपुर 7, जयपुर, जोधपुर, सीकर और टोंक 2—2 सहित बाड़मेर और बीकानेर में 1—1 नया मामला मिला है।

प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 12935008
कुल पॉजिटिव 953667
रिकवर एवं डिस्चार्ज 944465
कुल मौत 8954

Hindi News / Jaipur / प्रदेश को मिली 134270 कोवैक्सीन और 4.99 लाख कोवैक्सीन डोज

ट्रेंडिंग वीडियो