लोकार्पण कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने ईस्टर्न कैनल परियोजना, रिफाइनरी और राष्ट्रीय राजमार्गों के पेंडिंग पड़े कामों का मुद्दा उठाया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 4 साल पहले जब प्रधानमंत्री अजमेर आए थे तब उन्होंने ईस्टर्न कैनल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग की थी। आज प्रधानमंत्री मोदी दौसा आए हैं तो उन्हें ईस्टर्न कैनल परियोजना को लेकर भी घोषणा करनी चाहिए।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का पहला चरण देश को समर्पित, प्रधानमंत्री ने किया पहले चरण का लोकार्पण
यह परियोजना राजस्थान के 13 जिलों से जुड़ी हुई है। दौसा और जयपुर जिले भी इसी परियोजना के तहत आते हैं। राजस्थान में शुरू से ही पानी पानी की बहुत किल्लत रही है अगर यह योजना साकार रूप लेती है तो पीने के पानी और सिंचाई के लिए पानी की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि देश में पहले ही 16 राष्ट्रीय परियोजनाएं चल रही हैं, अगर एक परियोजना और जुड़ जाएगी तो कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
सड़कों के जाल में राजस्थान में आगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में हाईवे का जाल बिछाने लेकर राजस्थान भी सड़कों के मामले में आगे हैं। राजस्थान में पिछले 4 साल में 54000 किलोमीटर की सड़कें बन चुकी हैं और 46000 सड़कों के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। आधारभूत ढांचे और सड़कों के लिए 3000 करोड़ का बजट रखा गया है। सड़कों का निर्माण राजस्थान में हुआ है उसी की बदौलत राजस्थान में इन्वेस्टमेंट के दौरान 11 लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए हैं।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण पर बोले पीएम मोदी, कहा- देश के सबसे आधुनिक एक्सप्रेस-वे में से एक
ब्लॉक लेवल पर इंडस्ट्रीयल एरिया बन रहे हैं और भारत सरकार ने सर्वे किया है उसके हिसाब से भी विकास दर में राजस्थान दूसरे स्थान पर है, पहले स्थान पर आंध्रप्रदेश है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में हाईवे का काम अटल बिहारी वाजपेई के समय शुरू हुआ था और मनमोहन सिंह ने भी इसमें उदारीकरण किया और उसके बाद ही देश में यह सब संभव हो पाया है। फोरलेन और 8 लेन के हाईवे देश में बनने लगे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री से अपील भी कि जिन परियोजनाओं के गजट नोटिफिकेशन अभी तक नहीं निकले हैं जल्द ही गजट नोटिफिकेशन निकाले जाएं जिससे कि काम जल्द से जल्द शुरू हो।
राजस्थान के लगातार दौरे करते रहें प्रधानमंत्री
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के दौरे कर रहे हैं। देवनारायण जयंती के मौके पर पीएम मोदी भीलवाड़ा के आसींद आए थे और अब दौसा आए हैं जल्दी-जल्दी पीएम मोदी के दौरे हो रहे हैं अगर पीएम मोदी ऐसे ही दौरे करते रहे तो इससे राजस्थान का भी भला होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के लोकार्पण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का भी धन्यवाद दिया।
वीडियो देखेंः-PM Modi के सामने CM Gehlot ने उठाया ERCP का मुद्दा | Narendra Modi | Rajasthan Patrika