scriptसांगानेर की बदलेगी सूरत… CM भजनलाल ने की 1913 करोड़ के विकास कार्यों की समीक्षा, 2 अधिकारियों को हटाया | CM Bhajanlal took a review meeting of the ongoing development works worth Rs 1913 crore in Sanganer | Patrika News
जयपुर

सांगानेर की बदलेगी सूरत… CM भजनलाल ने की 1913 करोड़ के विकास कार्यों की समीक्षा, 2 अधिकारियों को हटाया

Jaipur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में 1913 करोड़ रुपए के 65 विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। साथ ही लापरवाही बरतने वाले दो अधिकारियों को हटाने के निर्देश दिए।

जयपुरAug 03, 2024 / 10:04 am

Lokendra Sainger

आने वाले कुछ महीनों में सांगानेर विधानसभा क्षेत्र की सूरत बदल नजर आएगी। विधानसभा क्षेत्र में 1913 करोड़ रुपए के 65 विकास कार्य चल रहे हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इन कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री निवास पर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि आमजन से सरोकार रखने वाले विभागों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नल कनेक्शन दिए जाने में हो रही देरी के कारण सीएम ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता को हटाने के निर्देश दिए।
सीएम ने अधिकारियों को सांगानेर क्षेत्र के पुरातात्विक महत्व को ध्यान में रखते हुए सौंदर्यन करवाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विकास कार्य करते समय विरासत भी, विकास भी का विजन ध्यान रखें।
बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा, ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक, मुख्यमंत्री कार्यालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये निर्देश भी दिए

-ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को सांगानेर-प्रताप नगर में 132 केवी जीएसएस का निर्माण, विद्युत लाइनों को भूमिगत करने, कृष्णा सिटी, बालाजी विहार, नीमड़ी वाले बालाजी, पत्रकार कॉलोनी रोड और चकरोल रामनगरिया विस्तार में 33 केवी सब स्टेशन स्थापित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए।

-भांकरोटा और कमला नेहरू फ्लाई ओवर का शेष कार्य शीघ्रता से पूरा करें।

-जेडीए और नगर निगम समन्वय के साथ साफ-सफाई, सीवरेज, सड़क सहित विभिन्न कार्यों को पूरा करें।

-सांगानेर स्टेडियम के समुचित विकास और क्षेत्र के पार्कों का उचित रख-रखाव किए जाने के भी निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

Jaipur की इस कॉलोनी पर चलेगा बुलडोजर! सदन में गूंजा अवैध रूप से कॉलोनियां विकसित करने का मामला

द्रव्यवती नदी के सौन्दर्यीकरण में लाएं गति

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि द्रव्यवती नदी शहर के बड़े हिस्से से गुजरती है। इसका सौंदर्यीकरण तेजी से किया जाए ताकि आस-पास रहने वाले और शहरवासियों को इसका लाभ मिल सके।
यह भी पढ़ें

जयपुर में पुलिस और कैफे वालों के बीच हुई हाथापाई, पुलिस जीप के बोनट पर जा बैठा युवक; देखें VIDEO

जनप्रतिनिधियों ने भी दिए सुझाव

बैठक में जयपुर जिले के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। इन लोगों ने विकास कार्यों को लेकर अपना फीडबैक दिया। कमला नेहरू नगर स्थित नाले पर आवागमन के लिए पुलिया निर्माण, डिग्गी रोड तक 2 किलोमीटर लिंक रोड को 200 फीट चौड़ा करने, पृथ्वीराज नगर-उत्तर में ड्रेनेज और सीवरेज की समुचित व्यवस्था, सांगानेर में मिनी सचिवालय, महारानी फार्म-अग्रवाल फार्म की पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने के सुझाव आए।

Hindi News / Jaipur / सांगानेर की बदलेगी सूरत… CM भजनलाल ने की 1913 करोड़ के विकास कार्यों की समीक्षा, 2 अधिकारियों को हटाया

ट्रेंडिंग वीडियो