राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत व स्थिर हो
सीएम ने आगे कहा- “सरकार और उद्यमियों के संयुक्त प्रयास, नीतियों और निर्णयों से एक-दूसरे के प्रति विश्वास बना है। इसे और मजबूत बनाने के लिए पॉलिसी फ्रेम वर्क में महत्वपूर्ण परिवर्तन किए हैं और यह काम निवेशकों-उद्यमियों के सुझाव के साथ आगे भी जारी रखेंगे। राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत व स्थिर हो और निवेशकों का विश्वास कायम रह सके, इस पर फोकस रहेगा।” सीएम ने इस समिट के लिए सीआईआई की भूमिका की प्रशंसा की। औद्योगिक विकास की आधारशिला सीआईआई के सहयोग से रखी गई है। उन्होंने उद्यमियों से आह्वान किया कि आइए… हम सब मिलकर राजस्थान को निवेश, रोजगार के नए युग की तरफ ले जाने काम करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने सीएम आवास पर उद्योगपतियों के साथ भोजन किया।
5 औद्योगिक क्षेत्र शुरू कर दिए, 8 पर काम शुरू
सीएम ने बताया कि बीकानेर, बाड़मेर, नागौर में एक-एक, सवाईमाधोपुर जिले में दो औद्याेगिक क्षेत्र शुरू कर दिए हैं। वहीं, आठ नए औद्योगिक क्षेत्रों को तैयार करने काम चल रहा है। ये जयपुर, आबू रोड, सवाईमाधोपुर, जोधपुर, झुंझुनूं, सीकर, अजमेर और बालोतरा में है।