नई मुसीबत में फंसे मुख्यमंत्री गहलोत, अब इस आफत से कैसे आएंगे बाहर
बीना महावर को एडीएम (शहर) भरतपुर, ओमप्रकाश विश्नोई-प्रथम को एडीएम, फलोदी, चांदमल वर्मा को स्थानीय निकाय विभाग में अतिरिक्त निदेशक, अंबालाल मीणा को जयपुर शहर परिवहन सेवा लिमिटेड में ओएसडी, देवेन्द्र कुमार जैन को बीकानेर जिला परिषद में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस एवं पदेन परियोजना अधिकारी (माड़ा) बनाया गया है।
राजेन्द्र सिंह चांदावत को पाली में जिला आबकारी अधिकारी, अयूब खां को हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार, राजकुमार कस्वा को एडीएम धौलपुर, शिवपाल जाट को बाड़मेर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माड़ा), डॉ. पूजा सक्सैना को पाली में जिला रसद अधिकारी, सुशीला वर्मा को बीकानेर एडीएम (शहर) बनाया गया है।
50 विधायकों और मंत्रियों का कटेगा टिकट, 52 सीटों पर 15 सालों से हार रही कांग्रेस
मुकेश कुमार मीणा द्वितिय को उपखंड अधिकारी एवं उप परियोजना अधिकारी- सहरिया विकास परियोजना शाहबाद(बारां), हर्षित वर्मा को कोटा उत्तर नगर निगम में उपायुक्त, मनीषा लेघा को भिनाय में उपखंड अधिकारी, मनीष कुमार को अलवर नगर परिषद में आयुक्त, रामजी भाई कलबी को गुढ़ामलानी उपखंड अधिकारी, प्रमोद कुमार को बायतू उपखंड अधिकारी, शिवा चौधरी को रायसिंह नगर उपखंड अधिकारी बनाया गया है।
मोनिका सामोर को भदेसर उपखंड अधिकारी व छत्रपाल चौधरी को सावर(अजमेर) उपखंड अधिकारी लगाया गया है। आदेश में कहा गया है कि जयपुर विकास प्राधिकरण उपायुक्त पद से 11 फरवरी को सुरेश चौधरी का किया गया तबादला निरस्त कर दिया है। इसके अलावा अयूब खां डॉ.भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एवं डॉ. नरेन्द्र चौधरी गोपालन निदेशक के पद का अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेश तक संभालेंगे।