कॅरियर एक्सपर्ट डॉ. रजनीश मीणा ने बताया कि स्टूडेंट्स अपने लक्ष्य और कॅरियर का चयन सोच-समझकर, खुद के इंटरेस्ट से करें। पैरेंट्स, अपनी इच्छाओं को बच्चों पर न थोपे, उनको उनके इंट्रेस्ट के अनुसार कॅरियर चुनने में मदद करें। स्टूडेंट्स, जो भी कोर्स करना चाह रहे हैं उसके प्रति परिवार की स्थिति भी देखें, क्या वो ये कोर्स करवा सकते हैं या फिर उस कोर्स के प्रति सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ले। हमेशा अपना प्लान-बी जरूर रखें, ताकि निराशा देखने को न मिले।
एक्सपर्ट आशीष अरोड़ा का कहना है कि स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल कोर्स के लिए नेशनल गवर्मेंट कॉलेज में सीट मिल रही है तो उसे पहली प्राथमिकता दें। एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी के पिछले 3 साल के प्लेसमेंट रिकॉर्ड की जरूर जानकारी ले।