scriptजेकेके में बाल मेले का आयोजन, बच्चों द्वारा बनाई पेंटिंग की लगाई प्रदर्शनी | Bal Mela organised in Jaipur JKK | Patrika News
जयपुर

जेकेके में बाल मेले का आयोजन, बच्चों द्वारा बनाई पेंटिंग की लगाई प्रदर्शनी

डिजिटल बाल मेला और यूनिसेफ के तत्वाधान में जयपुर के जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में बाल मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्लू स्ट्रीट और एड टॉक का भी आयोजन किया गया।

जयपुरNov 20, 2023 / 08:58 pm

Kamlesh Sharma

bal_mela.jpg

डिजिटल बाल मेला और यूनिसेफ के तत्वाधान में जयपुर के जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में बाल मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्लू स्ट्रीट और एड टॉक का भी आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा बनाई गई बाल अधिकारों पर आधारित पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई गई।

एड टाक में राजस्थान के अलग अलग इलाकों से आईं बच्चियों ने अपनी सफलता की कहानियां बताईं। आर्ट एंड क्राफ्ट के कार्नर भी सजाए गए। इस आयोजन का मक़सद विश्व बाल दिवस पर बच्चों को तनाव से मुक्त रखना था। यहां बच्चों के अधिकारों पर रैंप वाक, ड्रामा और बैंड का आयोजन भी किया गया।

यह कार्यक्रम 2008 में स्थापित बाल अधिकारों के चार मुख्य स्तंभों पर आधारित था। बच्चों के चार मूल अधिकार है – जीवित रहने का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, संरक्षण का अधिकार और विकास का अधिकार हैं। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के कौशल और प्रतिभा को निखारना एवं सहभागिता को बढ़ाना है।

डिजिटल बाल मेला की जान्हवी शर्मा ने बताया कि इस विशेष कार्यक्रम में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ, हेमंत भार्गव और यूनिसेफ राजस्थान प्रमुख इसाबेल बार्डम भी जुड़े। इसके अलावा सेलिब्रिटी शेफ तेजस्वी चंदेला, अंतर्राष्ट्रीय मुआय थाई खिलाड़ी अनुष्का सिंह सहित कई हस्तियों ने भी शिरकत की।

Hindi News / Jaipur / जेकेके में बाल मेले का आयोजन, बच्चों द्वारा बनाई पेंटिंग की लगाई प्रदर्शनी

ट्रेंडिंग वीडियो