scriptधनबल पर चोट: उपचुनाव में अब तक 92 करोड़ रुपए से अधिक की जब्ती, इस जिले ने मारी बाजी | Attack on money power: More than Rs 92 crore seized so far in by-elections | Patrika News
जयपुर

धनबल पर चोट: उपचुनाव में अब तक 92 करोड़ रुपए से अधिक की जब्ती, इस जिले ने मारी बाजी

Rajasthan by-election 2024: मतदाताओं को लुभाकर चुनाव को प्रभावित करने में नकद राशि और शराब की सबसे अधिक भूमिका रहती है।

जयपुरNov 08, 2024 / 04:39 pm

rajesh dixit

Rajasthan By-election
जयपुर। राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अवैध नकदी, शराब और नशीले पदार्थों के वितरण पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। अब तक 7 जिलों में कुल 92.68 करोड़ रुपए की नकद राशि, शराब और अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई है। इस कार्रवाई में राजस्थान पुलिस ने सबसे अधिक योगदान दिया, जिसमें दौसा जिला अग्रणी रहा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करते हुए राज्य पुलिस और अन्य प्रवर्तन एजेंसियों में से सर्वाधिक 76.07 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती राजस्थान पुलिस ने की है। सभी एजेंसियों ने 7 जिलों में कुल मिलाकर 4.22 करोड़ रुपए नकद राशि पकड़ी है। एजेंसिंयों के बीच परस्पर समन्वय से 5.52 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की अवैध शराब और 42 लाख रुपए कीमत के नशीले पदार्थ भी जब्त किए हैं। लगभग 1.2 करोड़ रुपए मूल्य की सोना-चांदी आदि कीमती धातुएं जब्त की गई हैं।
यह भी पढ़ें

आपा खो रहे राजस्थान के ये नेताजी, बेलगाम बोल से “सियासी पारे” में आया उछाल

नकद राशि और शराब की जब्ती को देते हैं महत्व

मतदाताओं को लुभाकर चुनाव को प्रभावित करने में नकद राशि और शराब की सबसे अधिक भूमिका रहती है। इस तथ्य के दृष्टिगत राजस्थान निर्वाचन विभाग ने अवैध वस्तुओं की धरपकड़ में नकदी और शराब की जब्ती को अधिक महत्व देते हुए जिलों की रैंकिंग की। भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान की इस “वेटेड रैंकिंग” की पहल की प्रशंसा की है। इस रैंकिंग के अनुसार, दौसा जिला प्रथम, नागौर दूसरे और अलवर तीसरे स्थान पर हैं। दौसा जिले में कुल 21.89 करोड़ रुपए मूल्य की वस्तुओं की जब्ती हुई है। नागौर में 14.51 करोड़ रुपए और अलवर जिले में 13.52 करोड़ रुपए की अवैध नकदी और वस्तुएं पकड़ी।
यह भी पढ़ें

vote appeal: अब किरोड़ीलाल मीणा का वोट मांगने का यह अंदाज सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल


दौसा, झुंझुनू और अलवर में बड़ी कार्रवाई

आचार संहिता की अवधि के दौरान अवैध वस्तुओं और नकदी के परिवहन एवं वितरण के सम्बन्ध में बड़ी कार्रवाई में दौसा जिले में एक वाहन से 1.96 करोड़ रुपए नकद राशि जब्त की गई। झुंझुनंू जिले के बगड़ में भी नाकेबंदी के दौरान बीते 3.4 लाख रुपए नकद और लगभग 35 लाख रुपए मूल्य के सोने की जब्ती की। एक अन्य प्रकरण में अलवर जिले में एक नाके पर वाहनों की तलाशी कर जांच टीमों ने दो कारों से कुल 36.95 लाख रुपए नकद जब्त किए। दौसा में ही एक कंटेनर में खाद्य सामग्री की आड़ में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था। इस कंटेनर में हरियाणा में निर्मित अवैध शराब पकड़ी गई, जिसकी कीमत लगभग 23 लाख रुपए है।

Hindi News / Jaipur / धनबल पर चोट: उपचुनाव में अब तक 92 करोड़ रुपए से अधिक की जब्ती, इस जिले ने मारी बाजी

ट्रेंडिंग वीडियो