लोकसभा चुनाव को लेकर आज ‘इंडिया’ गठबंधन की नई दिल्ली में बुलाई महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी शिरकत करेंगे। इसके लिए गहलोत आज सुबह करीब 8 बजे जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर दिल्ली पहुंचे। गौरतलब है कि गहलोत लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र गठित 5 सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति में शामिल हैं। इस समिति के संयोजक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक को बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेताओं की आज नई दिल्ली में बैठक होगी। इसमें विभिन्न राज्यों में सीट शेयरिंग सहित आगामी रणनीति पर मंथन जारी रहेगा।