कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अर्चना शर्मा ( Congress spokesperson Dr. Archana Sharma ) ने जयपुर नगर निगम ग्रेटर ( Jaipur Municipal Corporation Greater ) द्वारा आयोजित साधारण सभा की बैठक में समितियों के अनुमोदन के लिये अपनाई गई प्रक्रिया को नियम विरूद्ध बताया है।
जयपुर•Jan 29, 2021 / 08:25 pm•
Ashish
नगर निगम में समितियों के अनुमोदन की प्रक्रिया नियम विरूद्ध – अर्चना शर्मा
जयपुर
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अर्चना शर्मा ( Congress spokesperson Dr. Archana Sharma ) ने जयपुर नगर निगम ग्रेटर ( Jaipur Municipal Corporation Greater ) द्वारा आयोजित साधारण सभा की बैठक में समितियों के अनुमोदन के लिये अपनाई गई प्रक्रिया को नियम विरूद्ध बताया है। डॉ. शर्मा ने कहा कि बजट अनुमोदन की बैठक में अन्य प्रस्ताव लिये जाना अनुचित है। उन्होंने कहा कि म्यूनिसिपल एक्ट के तहत् नगर निगम बोर्ड को सिर्फ 6 समितियां गठित करने का अधिकार है और शेष बची समितियों का गठन राज्य सरकार द्वारा किया जाता है, लेकिन साधारण सभा की बैठक में जिस प्रकार 17 समितियों का गठन कर 21 चेयरमेन बनाए गए हैं, वह निगम बार्ड द्वारा राज्य सरकार के क्षेत्राधिकार में हस्तक्षेप है।
इतना ही नहीं समितियों के गठन में अनेकों अनियमितताएं भी देखी गई हैं, जैसे कि कई समितियों के अध्यक्षों को अन्य समितियों में सदस्य नियुक्त कर दिया गया है जो परम्परागत रूप से गलत है। इसी प्रकार कांग्रेस के सभासदों को किसी भी समिति में कोई स्थान नहीं दिया गया है जो राजनैतिक द्वेषता का परिचायक है। नगर निगम ग्रेटर की महापौर ने 6 समितियों के स्थान पर 17 समितियों का गठन कर 21 चेयरमेन बनाए हैं जबकि जयपुर में दो निगम बोर्ड बनने के बाद सफाई और विद्युत समितियों को तीन हिस्सों में बांटने का कोई औचित्य नहीं है। अर्चना शर्मा का कहना है कि उक्त सम्पूर्ण प्रक्रिया न सिर्फ नियम विरूद्ध है वरन् पक्षपातपूर्ण भी है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में स्वायत्त शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल को जानकारी दी जाएगी।
Hindi News / Jaipur / नगर निगम में समितियों के अनुमोदन की प्रक्रिया नियम विरूद्ध- अर्चना शर्मा