scriptवकील मिले जोशी और महेन्द्र चौधरी से, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग | Advocate met demanding implementation Advocate Protect | Patrika News
जयपुर

वकील मिले जोशी और महेन्द्र चौधरी से, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग

राज्य के वकीलों ने आज सुबह सरकारी मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी और उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी से आवास पर मुलाकात की।

जयपुरJul 23, 2021 / 02:12 pm

rahul

jaipur

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग

जयपुर। राज्य के वकीलों ने आज सुबह सरकारी मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी और उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी से आवास पर मुलाकात की। दी बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने जोशी और चौधरी को ज्ञापन सौंपा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग उठाई। बार के पूर्व अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि वकीलों पर हमले, धमकियाँ और अन्य आपराधिक घटनाओं में हो बढोत्तरी हो रही है। पूर्व में कई बार एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने का आश्वासन मिल चुका है लेकिन इसके बावजूद एक्ट लागू नहीं हो सका है। अधिवक्ताओं ने डॉ महेश जोशी और महेन्द्र चौधरी से सरकार तक उनकी बात पहुँचाने और एक्ट लागू करवाने की मांग की। इस पर जोशी ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया और उनकी मांग सरकार तक पहुँचाने और एक्ट लागू करवाने के लिए हर संभव मदद की बात कही। इस मौके पर बार अध्यक्ष अध्यक्ष अनिल चौधरी, महासचिव सतीश शर्मा, बार के पूर्व अध्यक्ष राजेश कर्नल, कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुशील शर्मा सहित अनेक अधिवक्ता थे।

Hindi News / Jaipur / वकील मिले जोशी और महेन्द्र चौधरी से, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो