मृतक की बहू ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई पीएम आवास दिलाने की मांग की है। कलेक्टोरेट में पहुंची सरिता ने बताया कि उनके ससुर मगडूराम को
प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र पाते हुए उसका चयन किया गया था। अचानक उसके ससुर की मौत हो गई।
PM Awas Yojana: इसकी जानकारी मिलने के बाद सरपंच और सचिव ने उसके परिवार को अपात्र बताते हुए गांव की रहने वाली एक महिला दुलारी को प्रधानमंत्री आवास योजना में चयन करे हुए आवास का आबंटन उसके नाम कर दिया।
(Chhattisgarh News) जबकि स्वं. मंगडूरम की वारिसान बहू सरिता को दिया जाना था।
सरिता ने सरपंच व सचिव पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने घूस लेकर दिया है। सरपंच मोहनलाल भारती गोल-मोल जवाब दे रहा है। महिला ने बताया कि पहली किस्त पंच दुलारी के खाता में जमा कर दी गई है।