CG News: ओबीसी आरक्षण लगभग खत्म
बैज ने कहा कि भाजपा सरकार ने
स्थानीय निकाय चुनाव में आरक्षण प्रावधानों में दुर्भावनापूर्वक संशोधन कर अधिकांश जिला और जनपद पंचायतों में ओबीसी आरक्षण खत्म कर दिया है। प्रदेश के 16 जिला पंचायत और 85 जनपदों में जहां पहले 25 प्रतिशत सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हुआ करती थी, अब अनुसूचित क्षेत्रों में ओबीसी आरक्षण लगभग खत्म हो गया है। पूर्व में ओबीसी के लिए आरक्षित ये सभी सीटें अब सामान्य घोषित हो चुकी हैं।
आरक्षित वर्ग को बड़ा नुकसान
CG News: साय सरकार के द्वारा आरक्षण प्रक्रिया के नियमों में किए गए दुर्भावनापूर्वक संशोधन के बाद अनुसूचित जिले और ब्लॉकों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य और पंचों का जो भी पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था, वह अब सामान्य सीटें घोषित हो गई हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि बस्तर और सरगुजा संभाग में आरक्षित वर्ग को बड़ा नुकसान है।
आरक्षण में ओबीसी के हक और अधिकारों में बड़ी डकैती इस सरकार ने की है। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, निगम अध्यक्ष कविता साहू,नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेस, सुभाष गुलाटी,उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय, महिला कांग्रेस शहर लता निषाद, चंपा ठाकुर, महामंत्री जाहिद हुसैन, महेश द्विवेदी,जावेद खान मौजूद थे।