scriptप्रेम प्रसंग के चलते तो कभी गिरोह के चंगुल में फंसकर गायब हुए नाबालिग, सालभर में 106 बच्चों की हुई घर वापसी… | CG News: 106 missing children returned home | Patrika News
जगदलपुर

प्रेम प्रसंग के चलते तो कभी गिरोह के चंगुल में फंसकर गायब हुए नाबालिग, सालभर में 106 बच्चों की हुई घर वापसी…

CG News: एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में लगभग एक करोड़ 25 लाख से अधिक बच्चे लापता हुए हैं। इनमें से कई बच्चे तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं मिलते हैं।

जगदलपुरJan 11, 2025 / 12:04 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: छत्तीसगढ़ पुलिस गुमशुदा बच्चों को सकुशल उनके घर तक पहुंचाने के लिए ऑपरेशन मुस्कान अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत खोए हुए बच्चों नाबालिगों को उनके घर तक पहुंचाया जाता है। फिर चाहे उनके अपनी मर्जी से ही किसी के साथ क्यों ना हो गए हो, शिकायत मिलने पर पुलिस कार्रवाई करती है।

CG News: 106 बच्चों को अलग अलग स्थानों से किया गया बरामद

बस्तर जिले में पुलिस ने 2024 में 112 बच्चों में से 106 बच्चों को ढूंढकर परिजनों को सौंपा है। जबकि बचे 6 बच्चों की पतासाजी की जा रही है। गायब होने वालों में 23 बालक व 89 बालिकाबस्तर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस थानों में दर्ज 112 मामलों में 106 बच्चों को अलग अलग स्थानों से बरामद किया है। गुम बच्चों में इनमें 23 बालक व 89 बालिका शामिल हैं।
पुलिस को मिले बच्चों में 21 बालक व 85 बालिका शामिल हैं जिन्हें सकुशल उनके परिवार को सौंपा गया है। इस कार्रवाई में कई नाबालिग बच्चें भी शामिल हैं। जिले में अभियान के सफल होने से बच्चों के परिजनों में उत्साह देखा गया, वहीं परिवार वालों से मिलकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखते ही बनती है।
यह भी पढ़ें

CG News: रायपुर के साइंस कॉलेज में होगा सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन, लोगों में बना गजब का उत्साह…

देश में सवा करोड़ बच्चे लापता

एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में लगभग एक करोड़ 25 लाख से अधिक बच्चे लापता हुए हैं। इनमें से कई बच्चे तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं मिलते हैं। अगर मिल भी जाए तो उनके मां -बाप की तलाश बच्चों कर उनको सौंपने के लिए पुलिस प्रशासन को अच्छी खासी मशकत करनी पडती है।
लेकिन जिले में लापता मासूम बच्चों को परिजनों से मिलवाने के लिए चल रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान को अच्छी सफलता मिल रही है। बच्चों को पुलिस ने ट्रेस किया है, जो जिले के विभिन्न कोतवाली क्षेत्र से लापता थे और उनकी गुमशुदगी दर्ज की गई थी।

मजदूरी के लिए जाने पर भी कार्रवाई

CG News: इस अभियान के तहत किसी को मर्जी के बिना कहीं ले जाकर मजदूरी या अन्य कामों में लगाकर शोषण करने की शिकायत पर भी मानव तस्करी की धारा 370 आईओइसी के तहत कार्यवाही की जाती है। बस्तर जिले में साल भर में घर से लापता अथवा काम करने बिना बताए घर से गायब महिला पुरुषों को भी वापस लाया है। इनमे पुलिस थाने में दर्ज कई मामलों में गुम व्यक्तयों की भी घर वापसी कराई गई है।

Hindi News / Jagdalpur / प्रेम प्रसंग के चलते तो कभी गिरोह के चंगुल में फंसकर गायब हुए नाबालिग, सालभर में 106 बच्चों की हुई घर वापसी…

ट्रेंडिंग वीडियो