scriptCG Cyber Crime: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 13 लाख से अधिक की ठगी, युवक ने इस तरह गंवाए पैसे, आरोपी गिरफ्तार | CG Cyber ​​Crime: Fraud of Rs 13.5 lakh in the name of share trading | Patrika News
जगदलपुर

CG Cyber Crime: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 13 लाख से अधिक की ठगी, युवक ने इस तरह गंवाए पैसे, आरोपी गिरफ्तार

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: साइबर पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी शातिर साइबर फ्रॉड को अंजाम देने में कामयाब हो जा रहे हैं। एक ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से सामने आया है, जहां 13 लाख की ठगी की गई है।

जगदलपुरJan 11, 2025 / 08:30 am

Khyati Parihar

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan
CG Cyber Crime: बस्तर में साइबर ठगी के मामले में लगातार सामने आ रहे हैं। एक ताजा मामले में शहर के अघनपुर स्थित सिंधी कॉलोनी के एक युवक को वाट्सऐप मैसेज भेजकर धन ब्रोकर ऐप डाउनलोड करवाया गया। युवक से ठगों ने फर्जी शेयर ट्रेडिंग करवाई। उसने 13.42 लाख रुपए ट्रेडिंग के नाम पर लगा दिए।
पीडि़त के मुताबिक जमा की गई राशि एक सप्ताह में ही बढक़र 58 लाख हो गई। यह राशि ऐप में दिख रही थी जब उसने रकम निकालने का प्रयास किया तो उससे 20 प्रतिशत और रकम मांगी गई , यहीं उसे शक हुआ कि उससे साथ ठगी हो गई है। इसके बाद उसने साइबर पुलिस के पास पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई। पीडि़त ने बताया कि ऐप से साइबर ठगों ने रिमी इंटरप्राइजेस, खान इंटरप्राइजेस, कृृष्णा ट्रेडर्स, शीतला खाद बीज, शेट्टी वॉटर और श्रीजी इंटरप्राइजेस के नाम से दिए गए बैंक खातों में अलग अलग राशि मिलाकर कुल 13.42 लाख रुपए जमा किए।

सर्विस चार्ज के रूप में 20 प्रतिशत रकम मांगी गई

पीडि़त युवक ने बताया कि ऐप के 58 लाख रुपए जमा दिखने लगा। जब उसने कुछ राशि निकालने के लिए प्रयास किया तो सर्विस चार्ज के रूप में 20 प्रतिशत राशि मांगी गई। इसके बाद उसने तत्काल टोल फ्री नं 1930 में शिकायत दर्ज करवाई।
यह भी पढ़ें

साइबर ठगों के मंसूबों पर सतर्कता भारी! बैंक कर्मियों की सूझबूझ से बच गए महिला के 45 लाख रुपए, जानें कैसे?

CG Cyber Crime: बालोद के युवक के खाते में जमा हुई रकम

पुलिस को जांच में पता चला कि जिस खाते में रकम जमा की गई उसमें से एक बैंक खाता बालोद जिले के देवकोट गुरूर के केशवराम साहू पिता हेमलाल साहू का है। उसके खाते में करीब एक करोड़ 20 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ था। बोधघाट पुलिस ने मामले में साइबर साक्ष्यों की मदद से आरोपी केशवराम साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने रकम मिलना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले के अन्य आरोपियों की तलाश में जुुटी हुई है।

बहुत जल्द बाकी आरोपी भी पकड़े जाएंगे

  • मामले में पीडि़त की शिकायत पर बोधघाट थाने में मामला दर्ज कर साइबर ठगों की तलाश की जा रही है। बहुत जल्द ही बाकी आरोपी पकड़े जाएंगे। – लीलाधर राठौर, थाना प्रभारी बोधघाट, जगदलपुर

Hindi News / Jagdalpur / CG Cyber Crime: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 13 लाख से अधिक की ठगी, युवक ने इस तरह गंवाए पैसे, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो