scriptनिकाय चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मियां, पार्षद बनने 40 वार्डों में 150 से अधिक दावेदारों ने ठोका दावा | CG Election 2025: More than 150 people claimed for councilor | Patrika News
जगदलपुर

निकाय चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मियां, पार्षद बनने 40 वार्डों में 150 से अधिक दावेदारों ने ठोका दावा

CG Election 2025: संगठन में वार्ड पार्षद के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद से ही यानी 1 जनवरी से ही नाम देने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी।

जगदलपुरJan 10, 2025 / 01:27 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Election 2025
CG Election 2025: वार्ड के बाद महापौर आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद से निकाय चुनाव को लेकर शहर में सरगर्मियां बढ़ गई हैं। भाजपा ने तो वार्डों से दावेदारों का प्रस्ताव लेना भी शुरू कर दिया है। भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक करीब 40 वार्डों से 150 से अधिक लोगों ने पार्षद के लिए अपना दावा ठोक दिया है।
अब मंडल अध्यक्ष इस प्रस्ताव को लेकर जिला अध्यक्ष से मिलेंगे और उसके बाद नामों को शॉर्टलिस्ट कर अन्य मापदंडों का पालन करने के बाद अंतिम सूची तैयार होगी तब जाकर संगठन प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी।

CG Election 2025: नगर के दोनों ही मंडलों से पार्षद के लिए हो रही दावेदार

भाजपा का नगर मंडल दो भागो में विभाजित कर दिया गया है। पश्चिम की जिम्मेदारी जहां पार्टी के वरिष्ठ प्रकाश झा को सौंपी गई हैं। वहीं पूर्वी मंडल के अध्यक्ष की घोषणा अब तक नहीं हुई है। (chhattisgarh news) ऐसे में दावेदारी की प्रक्रिया पर कोई असर न पड़े इसलिए पूर्वी मंडल के लिए भी प्रकाश झा को ही प्रभारी बना दिया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्य पदों का आरक्षण, देखें लिस्ट

यानी पूरे शहर की जिम्मेदारी अभी प्रकाश झा के पास ही है। ऐसे में उनके पास बड़ी संख्या में दावेदारी के लिए लोग पहुंच रहे हैं। उनका कहना है कि पार्टी ने दावेदारी के लिए कह दिया है। इसलिए वे सभी आवेदन लेकर आ रहे हैं। जब तक संगठन से यह निर्देश नहीं आ जाता कि दावेदारी बंद कर दें तब तक कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है।

1 जनवरी से लिए जा रहे नाम, 7 से 8 वार्डों से ही दावेदारी नहीं

CG Election 2025: भाजपा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पहले ही कमर कस ली है। संगठन में वार्ड पार्षद के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद से ही यानी 1 जनवरी से ही नाम देने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। अब तक 9 दिनों में करीब 150 लोगों ने अपनी इच्छा भी जाहिर कर दी है।
भाजपा के पश्चिम नगर मंडल अध्यक्ष प्रकाश झा ने बताया कि 7 से 8 वार्ड ही ऐसे हैं। जहां से अब तक दावेदारी के लिए लोग सामने नहीं आए हैं। बाकी सभी 40 वार्डों से लोगों ने दावेदारी ठोंक दी है। उन्होंने बताया कि यह एक प्रक्रिया है।

Hindi News / Jagdalpur / निकाय चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मियां, पार्षद बनने 40 वार्डों में 150 से अधिक दावेदारों ने ठोका दावा

ट्रेंडिंग वीडियो