Indian Railway: 10 जनवरी से 1 फरवरी तक जोड़ा जा रहा एक स्लीपर क्लास कोच
यह कोच भुनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस में जोड़ा जाएगा। अच्छी बात यह है कि लोगों को इस सेवा के लिए इंतजार नहीं करना होगा यह सेवा तुरंत ही शुरू हो रही है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. संदीप ने बताया कि ट्रेन नंबर (18447) भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस में 9 से 31 जनवरी तक एक स्लीपर क्लास कोच जोड़ा जा रहा है।
(chhattigsarh news) वहीं वापसी दिशा में ट्रेन नंबर (18448) जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस में 10 जनवरी से 1 फरवरी तक एक स्लीपर क्लास कोच जोड़ा जा रहा है।
यात्रा में भी मिलेगी अधिक सुविधा
बता दें कि रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं। भारतीय रेलवे ने रांची(हटिया) और छत्तीसगढ़ (दुर्ग) के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को मार्च 2025 तक चलाने का ऐलान किया गया हैं। रेलवे द्वारा यह कदम यात्रियों की बढ़ती मांग और सुविधा को देखते हुए उठाया गया हैं। इस ट्रेन की समय सीमा बढ़ने से इन दोनों राज्यों के यात्रियों को यात्रा में भी अधिक सुविधा मिलेगी।
क्या है ट्रेन की नई तारीखें?
Indian Railway: हटिया-दुर्ग-हटिया स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 31 दिसंबर, 2024 से 27 मार्च, 2025 तक जारी रहेगा। रांची (हटिया) से ट्रेन हर मंगलवार और गुरुवार को प्रस्थान करेगी। कुल मिलाकर यह ट्रेन 26 बार हटिया से दुर्ग जाएगी। दुर्ग-हटिया स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 1 जनवरी, 2025 से 28 मार्च, 2025 तक जारी रहेगा। यह ट्रेन हर बुधवार और शुक्रवार को दुर्ग से रवाना होगी। कुल मिलाकर यह ट्रेन 25 बार दुर्ग से हटिया जाएगी।