6 दिनों तक चले इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में डॉ मूर्ती व डॉ तिवारी की जोड़ी ने प्री क्वाटर फाइनल मुकाबले में
(chhattisgarh news) देश भर में एआईसीएस की चौथी वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र सचिवालय की जोड़ी को तथा सेमीफाइनल में द्वितीय वरीयता प्राप्त आसाम सचिवालय की बिष्णु डेका और प्रांजल पांगिंग की जोड़ी को हराया।
गोल्ड मेडल पहनाकर किया गया सम्मानित
CG News: डॉ मूर्ती ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के मंझे हुए खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, ऐसे में पहले राउंड से ही कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलना शुरू हो जाती है। विजेता बनने पर डॉ मूर्ति को गोल्ड मेडल पहनाकर व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ. मूर्ती ने अपनी सफलता का श्रेय मां दंतेश्वरी, ईश्वर की कृपा, माता पिता का आशीर्वाद तथा अपनी धर्मपत्नी व साथी खिलाड़ियों के सहयोग को दिया। डॉ मूर्ती की जीत पर परिवारजनों, मित्रों एवं साथी खिलाड़ियों ने बधाई दी है।