scriptCG News: बस्तर के डॉ. मूर्ति बने ऑल इंडिया बैडमिंटन चैंपियन, जीते स्वर्ण पदक | CG News: Bastar Dr. B Prakash Murthy becomes All India Badminton Champion | Patrika News
जगदलपुर

CG News: बस्तर के डॉ. मूर्ति बने ऑल इंडिया बैडमिंटन चैंपियन, जीते स्वर्ण पदक

CG News: डॉ मूर्ती ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के मंझे हुए खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, ऐसे में पहले राउंड से ही कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलना शुरू हो जाती है।

जगदलपुरJan 10, 2025 / 03:34 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: 3 जनवरी से 8 जनवरी तक नई दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय सिविल सेवा बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024-25 के 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुष युगल मुकाबले में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए बस्तर के डॉ बी प्रकाश मूर्ती व कवर्धा के डॉ सुदेश तिवारी की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में आरएसबी अहमदाबाद के अशोक दबास व कोचीन के रूपेश केपी की जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए देश में छत्तीसगढ़ व बस्तर का नाम रौशन किया।
यह भी पढ़ें

All Tribal Society Protest: कांग्रेस नेता पर धारदार हथियार से हमला, विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने खोला मोर्चा, किया नगर बंद

6 दिनों तक चले इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में डॉ मूर्ती व डॉ तिवारी की जोड़ी ने प्री क्वाटर फाइनल मुकाबले में (chhattisgarh news) देश भर में एआईसीएस की चौथी वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र सचिवालय की जोड़ी को तथा सेमीफाइनल में द्वितीय वरीयता प्राप्त आसाम सचिवालय की बिष्णु डेका और प्रांजल पांगिंग की जोड़ी को हराया।

गोल्ड मेडल पहनाकर किया गया सम्मानित

CG News: डॉ मूर्ती ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के मंझे हुए खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, ऐसे में पहले राउंड से ही कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलना शुरू हो जाती है। विजेता बनने पर डॉ मूर्ति को गोल्ड मेडल पहनाकर व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ. मूर्ती ने अपनी सफलता का श्रेय मां दंतेश्वरी, ईश्वर की कृपा, माता पिता का आशीर्वाद तथा अपनी धर्मपत्नी व साथी खिलाड़ियों के सहयोग को दिया। डॉ मूर्ती की जीत पर परिवारजनों, मित्रों एवं साथी खिलाड़ियों ने बधाई दी है।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: बस्तर के डॉ. मूर्ति बने ऑल इंडिया बैडमिंटन चैंपियन, जीते स्वर्ण पदक

ट्रेंडिंग वीडियो