script9 साल के मासूम की हत्या पर ग्रामिणों ने जताया आक्रोश, पड़ोसी ने जंगल में ले जाकर की थी हत्या | kidnapped 9 year old boy,then take him jungle and killed with knife | Patrika News
जगदलपुर

9 साल के मासूम की हत्या पर ग्रामिणों ने जताया आक्रोश, पड़ोसी ने जंगल में ले जाकर की थी हत्या

Murder In Jagdalpur : उसरीबेड़ा लोहंडीगुड़ा में 9 वर्षीय बालक वेद वर्मा की हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को लोगों ने आक्रोश रैली निकाली।

जगदलपुरFeb 17, 2024 / 12:54 pm

Kanakdurga jha

murder_in_bastar.jpg
Jagdalpur Murder Case : उसरीबेड़ा लोहंडीगुड़ा में 9 वर्षीय बालक वेद वर्मा की हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को लोगों ने आक्रोश रैली निकाली। स्थानीय ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने दोनों आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए रैली निकाली व लोहंडीगुड़ा एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें

कांग्रेसी अध्यक्ष के खिलाफ 19 सदस्यों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव, भ्रष्टाचार का लगा अरोप



Murder In Jagdalpur : गौरतलब है की मंगलवार की शाम को 9 वर्षीय वेद वर्मा का अपहरण पड़ोस में ही रहने वाले नितेश कुशवाहा ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर किया था। (Murder In Jagdalpur) अपहरण के बाद आरोपियों ने मासूम वेद वर्मा को जगदलपुर लाकर परपा थाना क्षेत्र के डोंगरीगुड़ा के जंगल में हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी नितेश कुशवाहा और हंसराज सेठी को गिरफ्तार कर लिया है। इधर आरोपियों से इस वारदात के बारे मे ंपूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Jagdalpur / 9 साल के मासूम की हत्या पर ग्रामिणों ने जताया आक्रोश, पड़ोसी ने जंगल में ले जाकर की थी हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो