scriptप्रदेश का पहला अस्पताल जहां प्रबंधन व ठेकेदार मरीजों के पेट में डाका डाल भरते हैं अपना जेब | jagdalpur maharani hospital news, medicalcollage jagdalpur news | Patrika News
जगदलपुर

प्रदेश का पहला अस्पताल जहां प्रबंधन व ठेकेदार मरीजों के पेट में डाका डाल भरते हैं अपना जेब

महारानी अस्पताल में जो मरीज मुफ्त खाना नहीं ले रहे उनके नाम से भी बन रहा बिल, एक वार्ड में 20 मरीज और खाना दिया 4 को, बिल वाउचर में २० की ही होगी एंट्री

जगदलपुरMay 26, 2019 / 01:26 pm

Badal Dewangan

patrika

प्रदेश का पहला अस्पताल जहां प्रबंधन व ठेकेदार मरीजों के पेट में डाका डाल भरते हैं अपना जेब

जगदलपुर . महारानी अस्पताल में मरीजों को दिए जाने वाले मुफ्त भोजन के वितरण में मनमानी चल रही है। हॉस्पिटल में भर्ती जो मरीज खाना नहीं खा रहा है, उनके नाम का भी बिल वाउचर भरा जा रहा है। खुलेआम चल रहे इस खेल में हॉस्पिटल प्रबंधन और ठेकेदार की मिलीभगत मालूम होती है।

खाने का बर्तन इतना छोटा था कि एक ही वार्ड में खत्म हो जाए
इस मामले को लेकर पत्रिका की टीम ने हॉस्पिटल पहुंचकर दो दिनो तक पड़ताल की। इसी हफ्ते मंगलवार दोपहर करीब १.३० बजे महिला मेडिकल वार्ड के बाहर तीन महिलाएं मरीजों को खाना बाटने पहुंची। खाने का बर्तन इतना छोटा था कि एक ही वार्ड में खत्म हो जाए। महिलाओं ने यह खाना हॉस्पिटल के सभी वार्डो में बांट दिया। महिला मेडिकल वार्ड में ३ से ४ मरीजों ने ही खाना लिया, जबकि यहां पर २० से अधिक मरीज भर्ती थे। वहीं वार्ड के भोजन रजिस्टर में सभी मरीजों का नाम लिखा हुआ था। इसी प्रकार बुधवार को प्रसव वार्ड में २९ मरीज भर्ती थे। इसमें करीब १० मरीजों ने ही खाना लिया और रजिस्टर में सभी मरीजों का नाम लिखा हुआ था। ऐसे में जब बिल बनाया जाएगा, तो सभी मरीजों के नाम से ही बनेगा। इस स्थिति की मानिटरिंग नहीं होती है।

Hindi News / Jagdalpur / प्रदेश का पहला अस्पताल जहां प्रबंधन व ठेकेदार मरीजों के पेट में डाका डाल भरते हैं अपना जेब

ट्रेंडिंग वीडियो