scriptCrime News: आधी रात घर में घुसा युवक, पति-पत्नी पर धारदार हथियार से किया हमला… | Crime News: Husband and wife attacked with knife after entering the house | Patrika News
जगदलपुर

Crime News: आधी रात घर में घुसा युवक, पति-पत्नी पर धारदार हथियार से किया हमला…

Crime News: दंतेवाड़ा जिले में एक व्यापारी के परिवार पर जानलेवा हमला हुआ है। आधी रात घर में घुसकर एक युवक ने पति-पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला किया।

जगदलपुरJan 17, 2025 / 01:29 pm

Laxmi Vishwakarma

Crime News
Crime News: गीदम जिले के गीदम शहर में स्टेशनरी संचालक पवन शर्मा के घर में घुसकर एक युवक ने उन पर और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला किया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पवन शर्मा का स्टेशनरी दुकान गीदम के मेन रोड पर बाबा रामदेव मंदिर के पास स्थित है, और दुकान के पीछे उनका घर है।

Crime News: ऐसे पकड़ाया हमलावर

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह घटना बुधवार-गुरुवार की रात लगभग 12 बजे की है। आरोपी युवक नंद किशोर मंडावी ने पवन शर्मा के घर में घुसकर उन्हें चाकू से हमला किया। पवन शर्मा की पत्नी जब बचाव के लिए आईं, तो आरोपी ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया।
इसी बीच शोरगुल की आवाज सुनकर इलाके के कुछ लोग भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक को पकड़ लिया। जिसके बाद इसकी जानकारी फौरन गीदम पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही जवान मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़कर पुलिस थाना लेकर आए।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: अपने ही इंजीनियर से रिश्वत लेता संयुक्त संचालक गिरफ्तार, तलाशी में रकम बरामद

पुलिस हिरासत में युवक

गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल ने कहा कि, आरोपी युवक हमारी हिरासत में है। उससे पूछताछ चल रही है। थोड़ी देर में FIR भी दर्ज कर ली जाएगी। जिसके बाद कोर्ट में पेशकर जेल भेजा जाएगा। (chhattisgarh news) उन्होंने कहा कि, आरोपी युवक दंतेवाड़ा का ही रहने वाला है। थोड़ी देर में इस घटना के संबंध में सारी जानकारी देंगे।

व्यापारी बोले- घटना निंदनीय

Crime News: व्यापारी रजनीश सुराना ने कहा कि, शहर के व्यापारी के परिवार पर जानलेवा हमला हुआ है, यह घटना निंदनीय है। रात में पवन शर्मा की पत्नी मेरे घर पहुंची मुझे घटना के बारे में जानकारी दी। रजनीश ने कहा कि आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। घर में घुसकर हमला करने का क्या इरादा था फिलहाल यह अभी स्पष्ट नहीं है। दूसरी ओर सुजीत सिंह का कहना है कि घर में घुसकर जो यह कृत्य किया गया है ये गलत है।

Hindi News / Jagdalpur / Crime News: आधी रात घर में घुसा युवक, पति-पत्नी पर धारदार हथियार से किया हमला…

ट्रेंडिंग वीडियो