CG Dhan Kharidi: सभी बफर लिमिट उपार्जन केन्द्र के डीओ जारी किए जाएंगे…
गौरतलब है कि केन्द्र प्रभारियों के द्वारा खरीदी बंद करने का निर्णय लिया गया था, जिसके चलते किसानों का टोकन कैंसल होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता। खरीदी प्रभारियों ने कलेक्टर हरीश एस से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया था। इस दरयान सोमवार को
धान खरीदी बंद कर दी गई थी, इसके बाद सहकारी समिति कर्मचारी संघ्ज्ञ बस्तर के प्रतिनिधि मंड, अपर कलेक्टर बघेल, डीएमओ राजेन्द्र कुमार ध्रुव, संयुक्त पंजीयक विनोद कुमार बुनकर और जिला सहकारी बैंक के अतिरिक्त प्रबंधक एसए रजा की संयुक्त बैठक हुई।
यह भी पढ़ें:
Dhan Kharidi: धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने ब्लॉकों में दिया धरना, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन इसमें निर्णय लिया कि प्राथमिकता के तौर पर सभी बफर लिमिट उपार्जन केन्द्र के डीओ जारी किए जाएंगे। इसके बाद खरीदी प्रभारियों ने दोपहर बाद खरीदी शुरु की, लेकिन केवल 52 किसान ही धान बेच पाए। जबकि अधिकांश किसानो के टोकन कैंसल हो गए। (Chhattisgarh News) वहीं पर मंगलवार को केन्द्रों खरीदी और उठाव जारी रहा।
10 मिलर्स ने उठाव एग्रीमेंट किया
CG Dhan Kharidi: डीएमओ, राजेन्द्र ध्रुव: ट्रांसपोटर्स के द्वारा धान का उठाव कर नियानार और छोटे देवड़ा संग्रहण केन्द्र में भण्डारण किया जा रहा है। वहीं अब तक 10 मिलर्स ने ही उठाव के लिए एग्रीमेंट किया है। उमीद हैं कि मिलर्स जल्द ही उठाव आरंभ कर दिया जाएगा।