CG News: बच्चों की पढ़ाई और देश की सेवा के लिए हो रहा प्रयास
गौरतलब है कि बच्चों की माता डॉ सोमाली कसवां का कहना है कि वीर स्वतंत्रता सेनानी सुभाषचंद्र बोस की जयंती है और उनकी बेटी का जन्मदिन भी है, ऐसे शुभ अवसर पर उनको लगा कि जिस क्षेत्र में हमारे सुरक्षा बल शांति स्थापित करने के लिए दिनरात बलिदान दे रहे हैं। वहां के बच्चे शिक्षा और तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़े और देश की सेवा कर सके। आत्मनिर्भर बनाने का किया था प्रयास
CG News: इसके लिए उनके परिवार का यह एक छोटा सा प्रयास है। उन्होंने कहा कि उनके कसवां फाउंडेशन राजस्थान से हजारों किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित आदिवासी क्षेत्र के बच्चों और उनके परिवार के लिए भविष्य में भी हर संभव मदद करने को प्रतिबद्ध है। विदित हो कि पिछले साल भी कसवाँ फाउंडेशन ने बस्तर के पामेड़ में नागरिकों को कृषि के औजार भेंट करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया था।