scriptCG News: 5 दिन से लापता युवक की इस हालत में मिली लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप | CG News: Dead body of youth missing for 5 days found in well | Patrika News
जगदलपुर

CG News: 5 दिन से लापता युवक की इस हालत में मिली लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

CG News: मामले की जानकारी लगने के बाद घोटिया पुलिस के साथ ही लोहंडीगुड़ा पुलिस व आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

जगदलपुरJan 25, 2025 / 01:41 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: 5 दिन से लापता युवक की इस हालत में मिली लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
CG News: घोटिया चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत पथरी में तीन दिनों से लापता युवक की लाश कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है सुधापाल निवासी 21 वर्षीय पारस भारती 5 दिन पहले पड़ोस के गांव पाथरी में एक शादी समारोह में गया हुआ था। उसके बाद युवक घर नहीं लौटा और लापता हो गया था।

CG News: सभी एंगल से मामले की जांच

परिजनों द्वारा घोटिया पुलिस चौकी में युवक के लापता होने की मामला दर्ज कराने के बाद पतासाजी की जा रही थी। युवक का शव संदिग्ध हालत में मिलने के बाद परिजनों द्वारा पारस की हत्या किए जाने की आशंका जताई गई है। फिलहाल शव का पंचनामा करने के बाद शव का पोस्टमार्टम के लिए नजदीक के अस्पताल में भिजवा दिया गया है। इस मामले पर बस्तर पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: प्रदर्शन के बाद हरकत में आई पुलिस, श्रमिक नेता पर जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार…

जानें कैसे हुआ मामले का खुलासा?

24 जनवरी को गांव की एक महिला पानी के लिए कुएं में गई, जहां एक शव को पानी में उतराता हुआ देखा। (crime news) महिला ने गांव के कोटवार को मामले की जानकारी दी। इसके बाद शव को बाहर निकालने पर उसकी शिनाख्त पारस के रूप में हुई। भाई सुरेंद्र ने बताया कि तीन भाइयों में पारस दूसरे नंबर का था। पढ़ाई पूरी करने के बाद मिस्त्री का काम कर रहा था।

पुलिस कर रही जांच पड़ताल

CG News: बताया जा रहा है कि मृतक पारस का फोन पुलिस अपने साथ ले गई है। साइबर की मदद से उसकी जांच की जाएगी, जिससे फोन के अंदर नंबर और अन्य जानकारी मिल सकेगी। इस मामले को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। शव को देखने के बाद शरीर मे कहीं भी चोट के कोई भी निशान नहीं देखे जा रहे हैं। अगर रिपोर्ट में कुछ भी आता है तो जांच का विषय आगे बढ़ाया जाएगा।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: 5 दिन से लापता युवक की इस हालत में मिली लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो