scriptCG News: छत्तीसगढ़ के इस गांव में पहली बार पहुंची बिजली, खुशी का नहीं रहा ठिकाना, कहा- बच्चे अब रात में पढ़ पाएंगे | CG News: Electricity reached this village of Chhattisgarh for the first time | Patrika News
जगदलपुर

CG News: छत्तीसगढ़ के इस गांव में पहली बार पहुंची बिजली, खुशी का नहीं रहा ठिकाना, कहा- बच्चे अब रात में पढ़ पाएंगे

CG News: यह कदम गांव के लिए न केवल एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, बल्कि समग्र क्षेत्र के विकास की दिशा में भी मील का पत्थर साबित हो सकता है..

जगदलपुरJan 27, 2025 / 01:18 pm

चंदू निर्मलकर

CG News: छत्तीसगढ़ के इस गांव में पहली बार पहुंची बिजली, खुशी का नहीं रहा ठिकाना, कहा- बच्चे अब रात में पढ़ पाएंगे
CG News: बीजापुर जिले के सुदूर चिल्कापली गांव में आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंची है। 26 जनवरी के अवसर पर इस गांव को विकास का एक अहम तोहफा मिला है, जिससे ग्रामीणों में उल्लास का माहौल है और उनके चेहरों पर एक नई उम्मीद की झलक दिख रही है। यह कदम गांव के लिए न केवल एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, बल्कि समग्र क्षेत्र के विकास की दिशा में भी मील का पत्थर साबित हो सकता है। इस नक्सल प्रभावित गांव में अब तक बुनियादी सुविधाओं का अभाव था। सडक़, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं जैसी सामान्य सुविधाएं भी यहां के निवासियों के लिए दुर्लभ थीं।

CG News: लोगों ने कहा- जीवन में आएगा सकारात्मक बदलाव

ऐसे में बिजली का आना इस गांव के लिए एक बड़े बदलाव का प्रतीक है। बिजली का कनेक्शन गांव में पहुंचने से अब यहां के लोग एक नई उम्मीद के साथ भविष्य की ओर देख रहे हैं। बिजली के आ जाने से केवल घरों में रोशनी ही नहीं, बल्कि कई दूसरे विकास कार्यों को भी गति मिलेगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली आने से उनके जीवन में अनेक सकारात्मक बदलाव आएंगे। अब वे रात में भी सुरक्षित महसूस करेंगे और बच्चों की पढ़ाई में भी अब कोई रुकावट नहीं आएगी। गांव में अब तक जो शिक्षा और अन्य सामाजिक गतिविधियाँ प्रभावित हो रही थीं, बिजली के आने से उनमें भी सुधार होगा।
यह भी पढ़ें

CG News: दशकों बाद इस गांव में पहुंची बिजली, ग्रामीणों की जिंदगी हुई रौशन

बच्चे अब रात में पढ़ पाएंगे, ग्रामीणों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं

चिल्कापली गांव के ग्रामीणों ने बिजली को एक मील का पत्थर बताते हुए इसे अपने जीवन में एक बड़ा परिवर्तन माना है। ग्रामीणों ने कहा कि यह हमारे लिए एक नया अध्याय है। अब हमारे बच्चे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और रातों को भी काम करने में आसानी होगी। बच्चे रात में पढ़ भी पाएंगे। यह तोहफा न केवल हमारे लिए, बल्कि आने वाली पीढय़िों के लिए भी एक वरदान साबित होगा। इसी तरह, अन्य ग्रामीणों ने भी इस कदम को ऐतिहासिक बताते हुए गांव के विकास की ओर बढ़ते कदम की सराहना की। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि बिजली के आने से अब गांव के अन्य विकास कार्यों को भी प्राथमिकता मिल सकेगी।

क्षेत्रीय विकास में यह कदम बन सकता है प्रेरणा का स्रोत

चिल्का पली गांव का यह कदम न केवल यहां के निवासियों के लिए, बल्कि पूरे बीजापुर जिले और आसपास के क्षेत्रों के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बन सकता है। यह साबित करता है कि कठिनाइयों के बावजूद, समर्पण और सही दिशा में प्रयास से किसी भी गांव का विकास संभव है। बीजापुर जिले में इस तरह के विकास कार्यों से अन्य गांवों को भी आगे बढऩे की प्रेरणा मिल सकती है, जो विकास की मुख्यधारा से अब तक दूर थे।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: छत्तीसगढ़ के इस गांव में पहली बार पहुंची बिजली, खुशी का नहीं रहा ठिकाना, कहा- बच्चे अब रात में पढ़ पाएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो