टीम लैंडिंग और टेकऑफ का जायजा लेगी
इस बात की ‘पत्रिका’ ने पड़ताल की तो मालूम चला कि विंटर शेड्यूल में केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने एयर एलायंस को जगदलपुर से फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद ही आनन-फानन में डीजीसीए ने जगदलपुर एयरपोर्ट का दौरा किया। जगदलपुर एयरपोर्ट प्रबंधन के सूत्रों की मानें तो डीजीसीए ने एलायंस एयर को जगदलपुर में लैंडिंग और टेकऑफ का पहले फिजिकल सर्वे करने को कहा है। इसके तहत एलायंस एयर की पूरी टीम एटीआर 72 से ही जगदलपुर में लैंड करेगी और यहां की हवाई पट्टी पर उपलब्ध लैंडिंग और टेकऑफ का जायजा लेगी। यह काम 16 नवंबर से पहले हो जाएगा। इसके लिए 11-12 नवंबर की तारीख तय बताई
जा रही है।
एयर ओडिशा से चार गुना बड़ा विमान
एयर ओडिशा के साथ बस्तर से उड़ान 3 की शुरुआत हुई थी। एयर ओडिशा का विमान महज 18 सीट का था। वहीं एलायंस एयर जिस एटीआर 72 के साथ बस्तर से उड़ान भरने की तैयारी कर रहा है उसमें 70 सीट हैं। उस वक्त लोगों की शिकायत थी कि विमान में पर्याप्त संख्या में सीट नहीं हैं। एलायंस एयर लोगों की इस शिकायत को भी दूर कर रहा है।
एयर इंडिया की ही है एलायंस एयर
एलायंस एयर बस्तर से उड़ान की तैयारी कर रहा है। यह एयर इंडिया की घरेलू उड़ान का हिस्सा है। 1996 में एलायंस एयर के रूप में एयर इंडिया ने घेरलू उड़ान की शुरुआत की। फिलहाल इसकी उड़ानें देश के 55 एयरपोर्ट से जारी हैं। एलायंस एयर को उड़ान 3 के तहत बस्तर से संचालन का जिम्मा दिया गया है। अगर कंपनी तय रुट पर चलेगी तो उसका रुट जयपुर-भोपाल-रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद होगा। इस रुट पर उड़ान ३ योजना के तहत रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद तक की उड़ान में यात्रियों को सब्सिडी का फायदा मिलेगा। इसमें 50 फीसदी सीट पर रियायत होगी। वहीं 50 फीसदी सीट पर कोई रियायत नहीं मिलेगी।
11-12 नवंबर को आ सकती है एलायंस की टीम
जगदलपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर केके भौमिक ने बताया कि, पहले एलायंस एयर की टीम 7-8 नवंबर को आ सकती है, ऐसी सूचना हमें मिली थी। अब पता चला है कि टीम 11-12 को आएगी। टीम फिजिकल सर्वे करेगी या नहीं अभी इसकी जानकारी नहीं है।