Chitrakote Waterfall: तैयार किया जाएगा रोड मैप
Chitrakote Waterfall: बैठक में जनजाति विकास की नीतियों के तहत क्षेत्रीय विकास के लिए योजना बनेंगी। इस दौरान बस्तर संभाग के सभी सातों जिलों के साझा विकास का रोड मैप तैयार किया जाएगा। बैठक में आदिवासी क्षेत्र के लिए योजनाओं व बजट पर मंथन होगा। नई सरकार में प्राधिकरण की कमान खुद मुख्यमंत्री संभाल रहे हैं। पत्रिका की टीम ने रविवार को चित्रकोट पहुंचकर बैठक की तैयारियां देखीं। बैठक के लिए यहां विशाल डोम तैयार किया गया है। इसके अलावा डोम से ही लगकर सभी सातों जिलों का स्टॉल तैयार किया गया है। जहां पर जिले अपना बेस्ट वर्क सीएम को दिखाएंगे। स्टॉल के जरिए जिले भविष्य की योजनाओं का भी प्रजेंटेशन सीएम को देंगे। बैठक में मुख्यमंत्री, गृह, स्वास्थ्य, वन, खाद्य विभाग के अपर मुख्य सचिव, डीजीपी, पीसीसीएफ, पंचायत विभाग, कृषि, ऊर्जा, पीडब्ल्यूडी, स्कूल शिक्षा, वित्त, जल संसाधन, जनसंपर्क, सहकारिता, महिला बाल विकास, पीएचई विभागों के प्रमुख सचिव मौजूद रहेंगे।
10 किमी के दायरे जवानों की तैनाती की गई
बैठक के लिए चित्रकोट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिले के बाहर से भी फोर्स बुलाई गई है। 10 किमी के दायरे में जवानों की तैनाती की जा रही है। सुबह 11 बजे से जब तक बैठक चलेगी और सीएम चित्रकोट में रहेंगे तब तक लोहांडीगुड़ा से चित्रकोट के रास्ते पर चलने वाले लोगों की जांच की जाएगी। चित्रकोट नाके को बैठक के दौरान सील रखा जाएगा। वहां से सिर्फ पास दिखाने पर ही आवाजाही होगी।
सड़क, स्वास्थ्य और जनजातीय विकास के मुद्दों पर होगी चर्चा
बैठक में बस्तर संभाग के सभी जिलों के विकास पर चर्चा होगी। जिलों में सडक़, स्वास्थ्य के साथ ही जनजातीय विकास के लिए योजनाएं बनेंगी। जरूरतों के अनुसार बजट तय किया जाएगा। पिछले 11 महीने में जिलों से जो भी मांग तैयार हुई हैं उन पर मुहर लगाई जाएगी। यह बैठक पिछली बैठकों से अलग रहेगी। जिसमें सिर्फ योजनाएं नहीं बनेंगी बल्कि उन पर ठोस प्लान बनेगा।
नौका विहार के लिए नीचे भी उतर सकते हैं सीएम
रविवार को चित्रकोट पहुंची पत्रिका की टीम को वहां मौजूद अधिकारियों ने बताया कि सीएम बैठक के बाद नीचे जाकर नौका विहार भी कर सकते हैं। उनके नीचे उतरने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। ऐसा पहली बार होगा मुख्यमंत्री प्रपात के नीचे जाकर नौका विहार का आनंद लेंगे। यहां व्यवस्था बनाई जा रही है।