घटना जबलपुर के मदन महल थाना इलाके की है। जहां एक ओयो होटल में मंगलवार शाम करीब 4 बजे युवक-युवती पहुंचे थे। दोनों ने अपना अपना आधार कार्ड दिया और एक कमरा बुक किया। आधार कार्ड के मुताबिक युवक का नाम विपिन जैन और युवती का नाम आकांक्षा गोस्वामी सामने आया है जो कि दमोह के रहने वाले हैं। होटल के स्टाफ का कहना है कि युवक-युवती के कमरे में जाने के कुछ देर बाद ही कमरे से चीखने की आवाजें आ रही थीं। जब कमरा खुलवाया तो आकांक्षा बिस्तर पर अचेत पड़ी थी और विपिन उल्टियां कर रहा था। दोनों ने जहर खा लिया था।
किराएदार महिला को नहाते देख रहे मकान मालिक की हरकत का वीडियो
होटल के स्टाफ ने होटल में युवक-युवती के जहर खाने की सूचना तुरंत मदन महल थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत युवक-युवती को अस्पताल पहुंचाया जहां आकांक्षा की मौत हो गई है जबकि विपिन का इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों के परिजन को भी सूचना दे दी थी जिसके बाद दोनों के परिजन भी जबलपुर पहुंचे। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि युवक-युवती ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देखें वीडियो- खतरनाक कोबरा सांप ने सर्प विशेषज्ञ को डंसा