motor sports : MP में पहली बार होगी ट्रकों की रेस, तैयार हो रहा ट्रैक
रोमांचक रेस के लिए फैक्ट्री के टेस्ट ट्रैक का इस्तेमाल होगा। जबकि ऑफ रोड एक्स्ट्रिम एडवेंचर मोटर स्पोट्र्स इस्टेट में जनवरी में तैयार किए गए ऑफ रोड ट्रैक में किया जाएगा। इसमें प्रतिभागियों को 10 अवरोधक पार करने पड़ते हैं।
motor sports : प्रदेश में पहली बार ट्रकों की रेस का आयोजन किए जाने की तैयारी है। सैन्य वाहन बनाने वाली वीकल फैक्ट्री जबलपुर के टेस्टिंग टै्रक को ट्रक की रेस के लिए तैयार किया जा रहा है। वहीं, एक बार फिर मोटर स्पोट्र्स का रोमांच अगले महीने देखने को मिलेगा। इस बार कार से जुड़े तीन इवेंट होंगे। रोमांचक रेस के लिए फैक्ट्री के टेस्ट ट्रैक का इस्तेमाल होगा। जबकि ऑफ रोड एक्स्ट्रिम एडवेंचर मोटर स्पोट्र्स इस्टेट में जनवरी में तैयार किए गए ऑफ रोड ट्रैक में किया जाएगा। इसमें प्रतिभागियों को 10 अवरोधक पार करने पड़ते हैं।
motor sports : मोटर स्पोट्र्स के रोमांच की चल रही तैयारियां
motor sports : एफएमएससीआई करेगा निगरानी
इवेंट और स्पर्धा को क्रिकेट बोर्ड की तरह बने द फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोट्र्स क्लब ऑफ इंडिया (एफएमएससीआई) से जोड़ा गया है। जो निगरानी करेगी। फेडरेशन की टीम जबलपुर आएगी। वह अपने मापदंडों के आधार पर सारे इवेंट कराएगी। जानकारी के अनुसार सैन्य वाहनों का जिस ट्रैक पर सेना की इकाई टेस्ट करती है, उस पर अक्टूबर माह में दो इवेंट होंगे। पहला फुल थ्रोटल टारमेक ऑटोक्रास इवेंट होगा। इसमें 800 सीसी से लेकर 2 हजार सीसी इंजन वाले वाहन शामिल होंगे।
motor sports : कई कम्पनियों के आएंगे ट्रक
रेस में कई कम्पनियों के ट्रक हिस्सा लेंगे। उन्हें चढ़ाव-उतार और स्पीड वाली जगहों पर खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करना होगा। ट्रक रेस टै्रक 6 किलोमीटर लम्बा होगा। वहीं, वीएफजे ऑटो फिल्स रैली आयोजित करेगा। इसका रूट भी तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा एक्ट्रीम ऑफ रोड इवेंट भी होगा।
Hindi News / Jabalpur / motor sports : MP में पहली बार होगी ट्रकों की रेस, तैयार हो रहा ट्रैक