रेलवे के अनुसार ट्रेन 02195 जबलपुर-निजामुद्दीन गुरुवार से नियमित चलेगी। यह ट्रेन मुख्य स्टेशन से शाम को 6.10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 02196 निजामुद्दीन से दोपहर 2.33 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7.55 बजे जबलपुर पहुंचेगी। ट्रेन में एक एसी फस्र्ट, दो एससी सेकेंड, चार एसी थर्ड क्लास, नौ सेकेंड क्लास स्लीपर सहित 22
कोच होंगे। महाकोशल एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने के साथ ही कोरोना के कारण बंद की गई शहर से दिल्ली को जोडऩे वाली सभी ट्रेनों का नियमित संचालन शुरू हो जाएगा। अभी चारों ट्रेन स्पेशल के रूप में चलेंगी।