जिले के प्रभारी और मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि कैबिनेट की बैठक के माध्यम से प्रदेश के मुखिया कमलनाथ एक अलग संदेश देना चाहते हैं। अभी तक बैठक भोपाल में होती थी। अब जबलपुर में इसे करने का मकसद यही है कि सभी प्रमुख शहरों का विकास तेजी के साथ हो। मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि कांग्रेस जो वचन चुनाव में दिए थे, वे एक एक कर पूरे हो रहे हैं। कांग्रेस की सरकार इन वचनों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है।
वित्ता मंत्री ने बजट पर दिया ये बयान
प्रदेश सरकार के आगामी बजट को लेकर वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा कि बजट अच्छा होगा। आम आदमी के ऊपर किसी तरह का भार नहीं पड़े उस का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने महाकोशल के लिए कोई अलग से बजट का उल्लेख तो नहीं किया लेकिन उनका कहना था कि पूरे प्रदेश की तरह इस क्षेत्र का विकास भी हो सके इस तरह के प्रस्ताव बजट में लाए जाएंगे। वित्त मंत्री का कहना था कि यह बजट यथार्थ पर आधारित होगा। जुमलों से जिसे दूर रखा जाएगा। प्रदेश में निवेश ज्यादा हो सके युवाओं को रोजगार मिले इस तरह की योजनाएं बनाई जा रही हैं।
उनका कहना था कि हर क्षेत्र पर जोर होगा। किसान तो उनकी प्राथमिकता में है आम आदमी का बजट पेश करेंगे। केबिनेट की बैठक के संबंध में उनका कहना था कि यह जबलपुर के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। तमाम तरह के मुद्दे से में रखे जा रहे हैं इसमें सैटेलाइट सिटी की योजना भी शामिल है।