scriptMP electricity : मप्र में 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट ने बनाया नया रिकार्ड, लगातार 200 दिन किया उत्पादन | Sanjay Gandhi Thermal Power House Birsinghpur Power Generating Company created a new record of producing electricity | Patrika News
जबलपुर

MP electricity : मप्र में 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट ने बनाया नया रिकार्ड, लगातार 200 दिन किया उत्पादन

इससे पूर्व इस यूनिट ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 178 दिन लगातार विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड दर्ज किया था।

जबलपुरDec 04, 2024 / 03:53 pm

Lalit kostha

MP electricity

MP electricity

MP electricity : मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर की 500 मेगावाट की यूनिट नंबर 5 ने 200 दिन लगातार विद्युत उत्पादन करने नया रिकार्ड बनाया। इससे पूर्व इस यूनिट ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 178 दिन लगातार विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड दर्ज किया था।
MP electricity
MP electricity

MP electricity : बिरसिंगपुर यूनिट की अन्य उपलब्ध‍ियां

संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर की 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर 5 ने इस वर्ष 17 मई से लगातार संचालित रहते हुए गत दिवस 200 दिन लगातार विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड बनाया। यूनिट नंबर पांच ने व‍िभ‍िन्न मापदंड में भी उपलब्ध‍ि हासिल की। यूनिट ने 98.09 फीसदी प्लांट उपलब्धता फेक्टर (पीएएफ), 93.75 फीसदी प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) व यूनिट ने 5.81 प्रतिशत की ऑक्जलरी कंजम्पशन (एपीसी) की उपलब्ध‍ि हासिल की। यह यूनिट वर्तमान में भी सतत् विद्युत उत्पादन कर रही है। यह यूनिट 27 अगस्त 2008 को क्रि‍याशील हुई थी।
MP electricity

MP electricity : संजय गांधी ताप‍ विद्युत गृह बिरसिंगपुर की यूनिट नंबर 5 का मामला

500 मेगावाट की इकाई ने पिछले वर्ष बनाया था अध‍िकतम विद्युत उत्पादन का रिकार्ड-संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर की 500 मेगावाट क्षमता कि इकाई क्रमांक पांच ने पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 3927.6 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन एवं 89.7 प्रतिशत पीएलएफ अर्जित करते हुए अभी तक का सर्वाध‍िक विद्युत उत्पादन व सर्वाध‍िक पीएलएफ अर्जित करने का रिकार्ड कायम किया था। यूनिट की कुल व‍िश‍िष्ट तेल खपत 0.24 मिलीलीटर प्रति यूनिट रही थी जो कि अभी तक की न्यूनतम तेल खपत है।
MP electricity

MP electricity : ऊर्जा मंत्री व अपर मुख्य सचिव ने दी बधाई

मध्‍यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई व मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने संजय गांधी ताप विद्युत गृह की यूनिट नंबर 5 के अभ‍ियंताओं व कार्मिकों को बधाई दी। उन्होंने यूनिट के अभ‍ियंताओं व कार्मिकों की सराहना करते हुए कहा कि समर्पण, कड़ी मेहनत व प्रतिबद्धता से लक्ष्य अर्जित करने का यह सर्वश्रेष्ठ व अनुकरणीय उदाहरण है।

Hindi News / Jabalpur / MP electricity : मप्र में 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट ने बनाया नया रिकार्ड, लगातार 200 दिन किया उत्पादन

ट्रेंडिंग वीडियो