मगरमुहां में नल-जल योजना पर बुधवार को
कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। इसमें जल निगम के कार्यों की जानकारी अफसर दे रहे थे। उनका कहना था कि जिन ग्राम पंचायतों में रोड रेस्टोरेशन कार्य नहीं किया गया है, उन कार्यों के भुगतान पर रोक लगाने के निर्देश दिए। बात शहपुरा की ग्राम पंचायत मगरमुहां को लेकर हुई, तो माहौल गर्म हो गया।
BJP MLA : बैठक में पायली प्रोजेक्ट के तहत जल निगम की ओर से घर-घर नल कनेक्शन से पानी पहुंचाने के कार्य में हुई प्रगति की समीक्षा की गई। महाप्रबंधक जल निगम ने बताया कि कुछ हिस्से में वन विभाग से पाइप लाइन बिछाने की अनुमति नहीं मिलने के कारण कार्य पूरा होने में समय लग रहा है।
BJP MLA : इस पर विधायक नीरज सिंह ने अफसरों की जानकारी को भ्रामक बताया। उनका कहना था कि जो कमियां हैं, उन्हें जल्द दूर किया जाए। मगरमुहां में रोड रेस्टोरेशन के कार्य में अपेक्षा के अनुसार प्रगति नहीं होने एवं कार्य में ढिलाई बरते जाने पर भी वियायक ने नाराजगी जाहिर की। जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष आशा गोंटिया तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।