scriptमप्र की इस युनिवर्सिटी की छात्राएं बनाएंगी ट्रेंडी कुर्ती, बनेंगी आत्मनिर्भर | beautiful university girls make fancy salwar suit | Patrika News
जबलपुर

मप्र की इस युनिवर्सिटी की छात्राएं बनाएंगी ट्रेंडी कुर्ती, बनेंगी आत्मनिर्भर

मप्र की इस युनिवर्सिटी की छात्राएं बनाएंगी ट्रेंडी कुर्ती, बनेंगी आत्मनिर्भर

जबलपुरMay 02, 2022 / 02:03 pm

Lalit kostha

salwar_suit.jpg

fancy salwar suit

जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रशासन सिलाई मेङ्क्षकग के माध्यम से छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाएगा।
इसके लिए कौशल विकास संस्थान के अंतर्गत विज्ञान भवन में तैयार सिलाई मेंङ्क्षकग सेंटर में छात्राओं को 30 दिवसीय ट्रेंडी कुर्ती का प्रशिक्षण दिया जाएगा। रादुविवि कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र ने रविवार को सिलाई मेंङ्क्षकग सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

READ MORE- शादी विवाह स्पेशल: इवेंट बनी मेहंदी, थीम बेस्ड हो रही है सेरेमनी

रादुविवि की पहल- कुलपति ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

सहयोग का दिया आश्वासन-कुलपति प्रो. मिश्र ने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कौशलयुक्त व्यावसायिक शिक्षा देने को प्रतिबद्ध है। छात्राओं के सम्पूर्ण विकास के साथ रोजगार देने की व्यवस्था करना विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है। विश्वविद्यालय व्यावसायिक अध्ययन एवं कौशल विकास संस्थान के डॉ. अजय मिश्रा ने बताया कि संस्थान में कौशल संवर्धन एवं व्यावसायिक विकास के सभी क्षेत्रों में प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत सिलाई मेङ्क्षकग विधा की शुरुआत की गई है।

READ MORE- मप्र में कोयला संकट : प्रदेश के बिजली घरों में 3 से 15 दिनों का ही स्टॉक

विकलांग एवं पुनर्वास सेवा भारती की संचालक व समाजसेवी मीताली बैनर्जी ने सिलाई प्रशिक्षण के लिए हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने व्यावसायिक प्रशिक्षण को और वृहद स्वरूप देने के लिए सुझाव भी दिए। उद्यमिता विकास के लिए प्रांत संगठन मंत्री विपिन गुप्ता, महगवां विकास समिति की डॉ. निधि सक्सेना ने सिलाई प्रशिक्षण के लिए आगामी कार्ययोजनाओं में सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान मीनल दुबे, इं. महावीर त्रिपाठी, रीतेश चैरसिया, डॉ. दीपेंद्र ङ्क्षसह, प्रियंका ङ्क्षसह, रजनीश त्रिपाठी, शशि वाजपेयी, सविता, आरती, तृप्ति जैन आदि मौजूद थीं।

Hindi News / Jabalpur / मप्र की इस युनिवर्सिटी की छात्राएं बनाएंगी ट्रेंडी कुर्ती, बनेंगी आत्मनिर्भर

ट्रेंडिंग वीडियो