scriptबड़ा ब्रिज चालू, 95 किमी का फेरा बचा, अब कभी बंद नहीं होगा रास्ता | Sukhtawa Bailey Bridge inaugurated News | Patrika News
इटारसी

बड़ा ब्रिज चालू, 95 किमी का फेरा बचा, अब कभी बंद नहीं होगा रास्ता

बुधवार को समारोहपूर्वक हुआ ब्रिज का लोकार्पण
 
 

इटारसीAug 31, 2022 / 06:16 pm

deepak deewan

bridge.png

समारोहपूर्वक हुआ ब्रिज का लोकार्पण

इटारसी। बुधवार को सुखतवा नदी पर बना बैली ब्रिज आधिकारिक तौर पर चालू हो गया. मध्यप्रदेश के इस पहले बैली ब्रिज को समारोहपूर्वक लोकार्पित किया गया। सेना के 102 वीसी आर्मी इंजीनियरिंग सुदर्शन च्रक कोर ने केवल 3 दिनों में यह ब्रिज तैयार किया है. सेना के जवानों ने दिन-रात कड़ी मेहनत कर यह ब्रिज बनाया और यही कारण है कि ब्रिज के लोकार्पण अवसर पर लोग सैन्य अफसरों का स्वागत करने टूट पड़े। 80 जवानों की बटालियन का स्वागत नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर किया. भारतीय सेना जिंदाबाद के साथ ही वंदे मातरम तथा भारत माता की जय के भी गगनभेदी नारे गूंजे। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने भी सैन्य अफसरों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। सुखतवा नदी पर यह ब्रिज चालू हो जाने के बाद इटारसी से बैतूल के लिए सिवनी मालवा, टिमरनी होकर जाने की दिक्कत खत्म हो गई है. इससे वाहन चालक करीब 95 किमी का अतिरिक्त फेर लगाने से भी बच सकेंगे.

ब्रिज के लोकार्पण के मौके पर जनरल सुमेर डी सुन्हा के अलावा लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस मेहता, कर्नल निखिल श्रीवास्तव, बिग्रेडियर अमन कंसल, मेजर एसएस दाहिया भी उपस्थित थे. सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा और अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की मौजूदगी में ब्रिज का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। इसके बाद जनरल सुमेर डी सुन्हा, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने आर्मी जिप्सी में बैठकर सबसे पहले यह पुल पार किया।

इस पुल के चालू हो जाने से अब इटारसी-बैतूल मार्ग पर जब-तब आती बाधा भी समाप्त हो गई है. ज्ञातव्य है कि पिछले एक माह में सुखतवा नदी में बाढ़ की वजह से यहां का पुल 13 बार बंद हो चुका है. अब राजमार्ग पर निरंतर यातायात चल सकेगा, किसी भी हालत में रास्ता बंद होने की नौबत नहीं आएगी. हालांकि यह अस्थाई पुल है, इसके बाजू से ही स्थायी पुल भी तैयार किया जा रहा है।

हाइवे पर यह बैली ब्रिज सुखतवा नदी पर बनाया गया है। ब्रिज निर्माण के लिए पुराने ब्रिज के दो पिलर की मरम्मत की गई. इसपर नट.बोल्ट कसकर आर्मी सप्लाई जालियों से ब्रिज का ढांचा खड़ा किया गया. नीचे लोहे की मजबूत चादरें कसी गई हैं।

यह होगा लाभ
ब्रिज चालू होने से मेन रूट- इटारसी-शाहपुर-बैतूल- दूरी 90 किमी
डायवर्टेड रूट- इटारसी-सिवनी मालवा-टिमरनी-चिचोली-बैतूल- दूरी- 185 किमी

Hindi News / Itarsi / बड़ा ब्रिज चालू, 95 किमी का फेरा बचा, अब कभी बंद नहीं होगा रास्ता

ट्रेंडिंग वीडियो