ब्रिज के लोकार्पण के मौके पर जनरल सुमेर डी सुन्हा के अलावा लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस मेहता, कर्नल निखिल श्रीवास्तव, बिग्रेडियर अमन कंसल, मेजर एसएस दाहिया भी उपस्थित थे. सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा और अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की मौजूदगी में ब्रिज का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। इसके बाद जनरल सुमेर डी सुन्हा, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने आर्मी जिप्सी में बैठकर सबसे पहले यह पुल पार किया।
इस पुल के चालू हो जाने से अब इटारसी-बैतूल मार्ग पर जब-तब आती बाधा भी समाप्त हो गई है. ज्ञातव्य है कि पिछले एक माह में सुखतवा नदी में बाढ़ की वजह से यहां का पुल 13 बार बंद हो चुका है. अब राजमार्ग पर निरंतर यातायात चल सकेगा, किसी भी हालत में रास्ता बंद होने की नौबत नहीं आएगी. हालांकि यह अस्थाई पुल है, इसके बाजू से ही स्थायी पुल भी तैयार किया जा रहा है।
हाइवे पर यह बैली ब्रिज सुखतवा नदी पर बनाया गया है। ब्रिज निर्माण के लिए पुराने ब्रिज के दो पिलर की मरम्मत की गई. इसपर नट.बोल्ट कसकर आर्मी सप्लाई जालियों से ब्रिज का ढांचा खड़ा किया गया. नीचे लोहे की मजबूत चादरें कसी गई हैं।
यह होगा लाभ
ब्रिज चालू होने से मेन रूट- इटारसी-शाहपुर-बैतूल- दूरी 90 किमी
डायवर्टेड रूट- इटारसी-सिवनी मालवा-टिमरनी-चिचोली-बैतूल- दूरी- 185 किमी