scriptछात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली | Students took out voter awareness rally | Patrika News
इटारसी

छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

इटारसीApr 07, 2024 / 12:32 am

Manoj Kundoo

Students took out voter awareness rallyStudents took out voter awareness rally

Students took out voter awareness rally

छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
इटारसी. एकीकृत हाई स्कूल गोंची तरोंदा में बच्चों द्वारा स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। ग्राम गोंची तरोंदा केसला ब्लाक का आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है एवं यहां के हाई स्कूल के छात्र एवं छात्राएं एवं शिक्षकों ने ग्राम में रैली निकालकर मतदान का महत्व बताया। सभी ग्रामवासियों से 26 अप्रेल को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। रैली में संस्था के प्राचार्य डॉ आर अभ्यंकर एवं शिक्षक अनिल गालर, जे टोप्पो, विकास देव, सुधा श्रीवास, तरुणा भैरवा, तरंग चौरे उपस्थित रहे।
छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
इटारसी. एकीकृत हाई स्कूल गोंची तरोंदा में बच्चों द्वारा स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। ग्राम गोंची तरोंदा केसला ब्लाक का आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है एवं यहां के हाई स्कूल के छात्र एवं छात्राएं एवं शिक्षकों ने ग्राम में रैली निकालकर मतदान का महत्व बताया। सभी ग्रामवासियों से 26 अप्रेल को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। रैली में संस्था के प्राचार्य डॉ आर अभ्यंकर एवं शिक्षक अनिल गालर, जे टोप्पो, विकास देव, सुधा श्रीवास, तरुणा भैरवा, तरंग चौरे उपस्थित रहे।
छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
इटारसी. एकीकृत हाई स्कूल गोंची तरोंदा में बच्चों द्वारा स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। ग्राम गोंची तरोंदा केसला ब्लाक का आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है एवं यहां के हाई स्कूल के छात्र एवं छात्राएं एवं शिक्षकों ने ग्राम में रैली निकालकर मतदान का महत्व बताया। सभी ग्रामवासियों से 26 अप्रेल को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। रैली में संस्था के प्राचार्य डॉ आर अभ्यंकर एवं शिक्षक अनिल गालर, जे टोप्पो, विकास देव, सुधा श्रीवास, तरुणा भैरवा, तरंग चौरे उपस्थित रहे।
छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
इटारसी. एकीकृत हाई स्कूल गोंची तरोंदा में बच्चों द्वारा स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। ग्राम गोंची तरोंदा केसला ब्लाक का आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है एवं यहां के हाई स्कूल के छात्र एवं छात्राएं एवं शिक्षकों ने ग्राम में रैली निकालकर मतदान का महत्व बताया। सभी ग्रामवासियों से 26 अप्रेल को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। रैली में संस्था के प्राचार्य डॉ आर अभ्यंकर एवं शिक्षक अनिल गालर, जे टोप्पो, विकास देव, सुधा श्रीवास, तरुणा भैरवा, तरंग चौरे उपस्थित रहे।

Hindi News / Itarsi / छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ट्रेंडिंग वीडियो