शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव जैन डिप्टी डायरेक्टर जनरल एवं विशिष्ट अतिथि एचके पैकरा डिप्टी डायरेक्टर जनरल डिफेंस फील्ड यूनिट जबलपुर रहे। आयुध निर्माणी स्पोट्र्स कमेटी के उपाध्यक्ष वीके सिंह संयुक्त महाप्रबंधक द्वारा दोनों अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक एवं खेल समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार अग्रवाल द्वारा स्वागत उद्बोधन में खेल का महत्व बताते हुए विभिन्न 11 निर्माणियों से आई हुई टीमों एवं अतिथियों का स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर इस फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। विभिन्न निर्माणी से आई हुई टीमों ने मंच के सामने से मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि और ध्वज को सलामी दी। इसके पश्चात हवा में गुब्बारे छोडकऱ खेल भावनाओं को ऊंचाई पर ले जाने हेतु संकल्प लिया। कार्यक्रम के अगले चरण में सभी कर्मचारी सभी खिलाडिय़ों और रेफ्रियों को खेल भावना को बनाए रखते हुए उच्च स्तर का प्रदर्शन करने की शपथ दिलवाई गई। इटारसी की जीवोदय वेलफेयर सोसाइटी द्वारा के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक डांस प्रस्तुत किया गया। जिसमें विभिन्न खेलों की थीम को प्रदर्शित करते हुए जोश और उत्साह को बनाए रखने का संदेश दिया गया। आयुध निर्माणी स्पोट्र्स कमेटी के संयुक्त सचिव राजेश रघुवंशी ने बताया की यह फुटबॉल टूर्नामेंट 18 से 23 दिसंबर तक चलेगा। फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मैच दिनांक 23 दिसंबर को खेला जाएगा।