इटारसी रेलवे स्टेशन में सोमवार शाम को बड़ा हादसा हुआ। मैसूर से रानी कमलापति, इटारसी होते हुए सहरसा जा रही स्पेशल ट्रेन यहां पटरी से उतर गई। सहरसा स्पेशल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे हैं।
यह भी पढ़ें : एमपी में भीषण हादसा, सांवलियाजी जा रहे भक्तों की कार को आधा किमी तक घसीटते ले गया ट्रॉला रेलवे स्टेशन पर शाम 6.30 बजे यह हादसा हुआ। मैसूर से रानी कमलापति स्टेशन से चलकर सहरसा जानेवाली स्पेशल ट्रेन इटारसी स्टेशन पर आ रही थी। ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 2 पर लिया गया था और यह धीरे धीरे आगे बढ़ रही थी। तभी तेज आवाज के साथ ट्रेन रुक गई जिससे सभी यात्री डर गए। बाद में मालूम चला कि ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।
यह भी पढ़ें : मां के बिना नहीं जी सके प्रेमनारायण, अंतिम विदाई की पूजा कर दुखी बेटे ने भी दम तोड़ा स्पेशल ट्रेन नंबर 01663 के बेपटरी होते ही जहां सभी यात्री बाहर आ गए वहीं हादसे के बाद पूरा रेल प्रशासन मौके पर पहुंच गया। पटरी से उतरे दोनों डिब्बों को वापस पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। इधर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी फिलहाल हादसे के संबंध में कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं।