scriptIPL 2022: रैना और वार्नर की शिखर धवन ने की बराबरी, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज | Shikhar dhawan scored 400+ runs in 7th consecutive ipl seasons | Patrika News
आईपीएल

IPL 2022: रैना और वार्नर की शिखर धवन ने की बराबरी, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज

आईपीएल 2022 में शिखर धवन कमाल की फॉर्म में नजर आए। उनके बल्ले से खूब रन निकले, लेकिन उनकी टीम पंजाब किंग्स प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। वहीं इस सीजन शिखर धवन ने आईपीएल में एक रिकॉर्ड के मामले में सुरेश रैना और डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली है

May 24, 2022 / 05:39 pm

Mohit Kumar

shikhar_dhawan_ipl.jpg

Shikhar Dhawan in IPL 2022

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के लिए शानदार रहा। इस सीजन उनके बल्ले से खूब रन निकले और उन्होंने पंजाब के लिए शानदार बल्लेबाजी करके दिखाई। हालांकि उनकी टीम पंजाब किंग्स (PBKS) प्लेऑफ (IPL Playoffs) में जगह बनाने में असफल रही। लेकिन शिखर धवन के लिए यह सीजन बहुत ही ज्यादा शानदार रहा। इस सीजन उन्होंने 14 मैच खेलते हुए 460 रन ठोक दिए। यह कारनामा करने के बाद उन्होंने एक आईपीएल रिकॉर्ड में सुरेश रैना और डेविड वार्नर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, उन्होंने किस रिकॉर्ड में इन दोनों दिग्गजों की बराबरी की है, आइए आपको बताते हैं
ये भी पढ़ें – IPL 2022 GT vs RR: आज गुजरात के खिलाफ 1 विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल रच देंगे इतिहास, ये खास रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम

7 सीजन में लगातार 400 से ज्यादा रन –

गौरतलब है कि इस सीजन में शिखर धवन ने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 14 मैच खेलते हुए कुल 460 रन बनाए। इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास में लगातार 7 सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले आईपीएल में यह रिकॉर्ड मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना (Suresh Raina) के नाम था जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए साल 2008 से लेकर साल 2014 तक लगातार, 400 से ज्यादा रन बनाए।

वही डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भी आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और वह आईपीएल के एक दिग्गज बल्लेबाज माने जाते हैं। जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं, बता दें कि डेविड वार्नर ने भी साल 2013 से लेकर साल 2020 तक, लगातार हर सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। लेकिन अब शिखर धवन भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं, शिखर धवन ने साल 2016 से लेकर 2022 तक सभी सीजनों में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं।
https://twitter.com/BrokenCricket/status/1528415702117679104?ref_src=twsrc%5Etfw
शानदार रहा IPL –

शिखर धवन के लिए IPL 2022 काफी ज्यादा शानदार रहा। उन्होंने 14 मैच खेलते हुए 38.33 की औसत से 460 रन बनाए, टूर्नामेंट में 88 रनों की नाबाद पारी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इस सीजन उनके बल्ले से कुल 3 अर्धशतक निकले। वहीं आईपीएल इतिहास की बात की जाए तो शिखर धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने आईपीएल में खेले गए 206 मैचों में 6244 रन बनाए हैं। जबकि पहले नंबर पर विराट कोहली हैं जिनके नाम 6592 रन हैं।

ये भी पढ़ें – तो इस वजह से शिखर धवन नहीं है T20 टीम का हिस्सा, BCCI अधिकारी ने खुद बताई बड़ी वजह

Hindi News / IPL / IPL 2022: रैना और वार्नर की शिखर धवन ने की बराबरी, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज

ट्रेंडिंग वीडियो