अगर ये डील हो जाती है तो यह Zomato द्वारा अबतक का दूसरा बड़ा सौदा होगा। इससे पहले कंपनी ने घरेलू बाजार में अपने खाद्य-वितरण की पेशकश को बढ़ाने के लिए इस साल की शुरुआत में UberEats के भारतीय संचालन का अधिग्रहण किया। ग्रोफर्स का वर्तमान मार्केट वैल्यू लगभग 3.2 बिलियन डॉलर है। जबकि पिछले साल दिसंबर में सॉफ्टबैंक विजन फंड के नेतृत्व में वित्त पोषण के अपने अंतिम दौर के अनुसार ग्रोफर्स की कीमत लगभग 650 मिलियन डॉलर थी।
पहले भी हो चुकी है कोशिशें- ग्रोफर्स जोमैटो के निशाने पर काफी पहले से था। बिग बॉस्केट में इंवेस्ट करने के साथ ही अलीबाबा ग्रोफर्स और बिगबास्केट( big basket ) को साथ लाना चाहते थे उस वक्त ऐसा हो नहीं पाया और फाइनली अब एक बार फिर से Zomato ने ग्रोफर्स को अपनी विशलिस्ट में एड कर लिया है तो देखना होगा कि ये सौदा कब तक होता है।