scriptप्रीपेड सिम इस्तेमाल करने वाले करोड़ों कस्टमर्स के लिए खुशखबरी, TRAI ने बदला 6 साल पुराना नियम | trai withdraw 6 year old guidelines on wangiri calls | Patrika News
उद्योग जगत

प्रीपेड सिम इस्तेमाल करने वाले करोड़ों कस्टमर्स के लिए खुशखबरी, TRAI ने बदला 6 साल पुराना नियम

2012 में इंटरनेशनल कॉल करने और रिसीव करने पर प्रतिबंध लगाया था प्रतिबंध
60 दिनों में इंटरनेशनल कॉल की सुविधा को बंद करने के दिए थे निर्देश
ट्राई की ओर से जारी किया 22 अप्रैल को नया नोटिफिकेशन

Apr 27, 2019 / 06:29 pm

Saurabh Sharma

International Call

प्रीपेड सिम इस्तेमाल करने वाले करोड़ों कस्टमर्स के लिए खुशखबरी, ञ्जक्र्रढ्ढ ने बदला 6 साल पुराना नियम

नई दिल्ली। अगर आप भी प्रीपेड सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके बड़ी ही खुशखबरी की खबर है। वास्तव में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ( TRAI ) ने देश के करोड़ों प्रीपेड सिम धारकों को बड़ी राहत देते हुए 6 साल पुराने नियम को बदल दिया है। अब प्रीपेड सिम का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इंटरनेशनल कॉल करने या रिसीव करने की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। आपको बता दें कि ट्राई ने प्रीपेड ग्राहकों को मिस्ड कॉल स्कैम से बचाने के लिए 2012 में इंटरनेशनल कॉल करने और रिसीव करने पर प्रतिबंध लगाया था।

यह भी पढ़ेंः- जीएसटी छूट न दिए जाने की ग्राहक बन कर जांच करेंगे अधिकारी

6 साल के बाद मिली प्रीपेड सिम धारकों को राहत
ट्राई की ओर से यह राहत करीब 6 साल के बाद दी गई है। ट्राई की ओर से 22 अप्रैल को नया नोटिफिकेश जारी किया गया है। इससे पहले 7 सितंबर 2012 को ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा था कि किसी भी प्रीपेड सिम धारक को उनकी स्पष्ट सहमति के बिना इंटरनेशनल कॉल की सुविधा उपलब्ध ना कराई जाए। ट्रार्इ ने ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए निर्देश दिया था। इसमें कहा गया था कि जिन प्रीपेड ग्राहकों को इंटरनेशनल कॉल की सुविधा प्रदान की जा रही है, वह 60 दिन बाद बंद कर दी जाए। यदि कोई ग्राहक अपनी इंटरनेशनल कॉल की सुविधा को जारी रखना चाहता है तो उसे फिर से स्पष्ट सहमति देनी होगी।

यह भी पढ़ेंः- लोकसभा चुनाव 2019 के बाद चीन से 200 अमरीकी कंपनियां भारत में बनाएंगी अपना नया ठिकाना

Wangiri कॉल किसे कहते हैं
Wangiri एक जापानी शब्द है, जिसका मतलब रिंग और ड्रॉप होता है। यह एक फोन कॉल स्कैम है। एक ऑटोमैटिक सिस्टम के मध्यम से कुछ मोबाइल नंबरों को चुनकर उनको मिस्ड कॉल की जाती है या फिर कोई प्रमोशनल मैसेज भेजा जाता है। इसके बाद उम्मीद की जाती है कि जिन मोबाइल ग्राहकों के पास मिस्ड कॉल या मैसेज भेजा गया है वह वापस उसी नंबर पर कॉल करेंगे। जिसकी वतह से यूजर काफी परेशान होता है। कॉल करने के बाद उसके कई सारे रुपए कट भी जाते हैं। जिससे यूजर को काफी नुकसान भी होता है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Industry / प्रीपेड सिम इस्तेमाल करने वाले करोड़ों कस्टमर्स के लिए खुशखबरी, TRAI ने बदला 6 साल पुराना नियम

ट्रेंडिंग वीडियो