खुद कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्टर ( Commerce and Industry Minister ) पीयूष गोयल ( Piyush Goyal) ने इस बारे में ट्वीट करते हुए सरकार का नोटिफिकेशन शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होने ट्वीट में लिखा है कि सरकार ने मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत बनने का जो सपना देखा, वह अब साकार हो रहा है।
डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड ( Directorate General of Foreign Trade ) ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि COVID-19 यूनिट्स के लिए 50 लाख PPE मेडिकल उपकरण का निर्यात का कोटा तय किया गया है। PPE मेडिकल उपकरण निर्यात करने वाली वैलिड यूनिट्स के लिए एक प्रकार से यह लाइसेंस जारी करने के लिए कोटा तय किया गया है। इसके लिए अलग से एक बिजनेस नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन में स्पष्ट कर दिया गया है कि PPE किट से जुड़े अन्य हिस्सों पर पाबंदी लगी रहेगी।
आपको बता दें कि एमएसएमई ( MSME ) मंत्री नितिन गडकरी ( Nitin Gadkari ) ने शनिवार को वाणिज्य मंत्रालय से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण ( PPE ) किट के निर्यात की अनुमति देने का अनुरोध किया था ।