यह भी पढ़ेंः- जीएसटी छूट न दिए जाने की ग्राहक बन कर जांच करेंगे अधिकारी
भारत सबसे बेहतरीन विकल्प
फोरम के अनुसार चीन की जगह कोई अन्य विकल्प तलाश कर रही कंपनियों के लिए भारत में बेहतरीन मौके मौजूद हैं। ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अघी की मानें तो कई कंपनियां उनसे बात कर रही हैं और पूछ रही हैं कि भारत में निवेश कर किस तरह से चीन का विकल्प तैयार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ग्रुप नई सरकार को सुधारों को तेज करने और निर्णय लेने की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने का सुझाव देगा। गौरतलब बात ये है कि अगर ये कंपनियां भारत में अपने मैन्युफेक्चरिंग सेंटर खोलती हैं तो देश में नौकरियों के बेशुमार मौके उपलब्ध होंगे। इससे देश में लगातार में नौकरी की समस्या का समाधान हो सकेगा।
यह भी पढ़ेंः- दो दिन की बढ़ोतरी के बाद सोना हुआ 50 रुपए सस्ता, चांदी के दाम में नहीं हुआ बदलाव
नई सरकार को दिया अहम सुझाव
मुकेश अघी ने एक इंटरव्यू के माध्यम से कहा कि वो महसूस कर रहे हैं कि ई-कॉमर्स, डेटा का लोकल स्टोरेज जैसे फैसले को अमरीकी कंपनियां लोकल फैक्टर ना मानकर इंटरनेशनल फैक्टर मान रही हैं। उन्हें लगता है कि यह संवेदनशील है। हम प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता लाने और 12 से 18 महीने में इसे अधिक परामर्श योग्य बनाने का सुझाव देंगे। वहीं उन्होंने भारत में चुनाव के बाद बनने जा रही नई सरकार को भी सुझाव दिए हैं। उन्होंने निवेश को लेकर नई सरकार को सुझाव दिया कि उन्हें सुधार की गति तेज करनी चाहिए, निर्णय लेने की प्रक्रिया में पारदर्शिता लानी चाहिए और अधिक पक्षों के साथ परामर्श पर जोर देना चाहिए। उन्होंने भारत और अमरीका के बीच मुक्त व्यापार समझौते की भी पैरवी की है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.