scriptकोरोना काल में हर मिनट 35 वाहनों की हुई बिक्री, कुछ ऐसा रहा पिछले साल का हाल | 35 vehicles sold every minute in the Corona era | Patrika News
उद्योग जगत

कोरोना काल में हर मिनट 35 वाहनों की हुई बिक्री, कुछ ऐसा रहा पिछले साल का हाल

सियाम द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार गत 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में देश में कुल 1,86,15,588 वाहन बिके जो वित्त वर्ष 2019-20 के 2,15,45,551 वाहनों की तुलना में 13.60 प्रतिशत कम है।

Apr 12, 2021 / 04:25 pm

Saurabh Sharma

35 vehicles sold every minute in the Corona era

35 vehicles sold every minute in the Corona era

नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के बीच वित्त वर्ष 2020-21 में घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री करीब 14 प्रतिशत घट गई। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार गत 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में देश में कुल 1,86,15,588 वाहन बिके जो वित्त वर्ष 2019-20 के 2,15,45,551 वाहनों की तुलना में 13.60 प्रतिशत कम है। यात्री वाहनों यानी कारों, उपयोगी वाहनों तथा वैन की घरेलू ब्रिक्री में दो प्रतिशत और दुपहिया वाहनों में 13 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। तिपहिया वाहनों की बिक्री 56 प्रतिशत से अधिक और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री करीब 21 प्रतिशत घट गई। वाहनों के निर्यात में भी 13 प्रतिशत की कमी आई है।

यह भी पढ़ेंः- बाजार को लगा कोरोना का डर, निवेशकों के सवा 8 लाख करोड़ डूबे

बनी हुई है अनिश्चितता
सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में यात्री वाहनों को छोड़कर अन्य सभी श्रेणियों के आंकड़े नकारात्मक हैं। सियाम के अध्यक्ष केनेची आयुकावा ने कहा, कोविड-19 की दूसरी लहर से पेश चुनौतियों के कारण भारतीय वाहन उद्योग के सामने अब भी कठिनाइयां हैं। अपने कर्मचारियों, पार्टनरों और ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उत्पादन तथा बिक्री बढ़ानी है। उन्होंने कहा कि सेमीकंडटर, लॉकडाउन और कच्चे माल को लेकर अभी अनिश्चितता बनी हुई है।

यह भी पढ़ेंः- Pan Aadhaar Card Link नहीं किया तो 30 जून के बाद भरना होगा भारी भरकम जुर्माना

किस तरह के हैं आंकड़ें
– यात्री वाहनों की बिक्री पिछले वित्त वर्ष में 2.24 फीसदी कम होकर 27,11,457 इकाई रही।
– कारों की बिक्री 9.06 फीसदी घटकर 15,41,866 इकाई रह गई।
– वैन की 17.62 फीसदी घटकर 1,08,841 इकाई पर आ गई।
– उपयोगी वाहनों की बिक्री 12.13 फीसदी बढ़कर 10,60,750 पर पहुंची।
– दुपहिया वाहनों की बिक्री में 13.19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
– पिछले वित्त वर्ष के दौरान देश में 1,51,19,387 दुपहिया वाहन बिके।
– मोटरसाइकिलों की बिक्री 10.65 फीसदी घटकर 1,00,19,836 इकाई पर आई।
– स्कूटरों की 19.51 फीसदी कम होकर 44,79,848 इकाई रह गई।
– मोपेड की बिक्री में तीन फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
– इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहनों की बिक्री करीब आठ गुणा होकर 2,456 पर पहुंच गई।
– वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 20.77 फीसदी घटकर 5,68,559 इकाई पर आ गई।
– पूरे वित्त वर्ष के दौरान 1,60,688 मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहन बिके।
– हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 17.30 फीसदी कम होकर 4,07,871 इकाई रह गई।
– तिपहिया वाहनों की बिक्री 56.06 फीसदी की गिरावट के साथ 2,16,197 इकाई रही।
– वाहनों का कुल निर्यात 13.05 फीसदी घटकर 41,28,928 इकाई रह गया।
– यात्री वाहनों के निर्यात में 38.92 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
– दुपहिया वाहनों के निर्यात में 6.87 फीसदी क गिरावट आई।
– वाणिज्यिक वाहनों में 16.64 फीसदी और तिपहिया वाहनों में 21.67 फीसदी की गिरावट रही।

Hindi News / Business / Industry / कोरोना काल में हर मिनट 35 वाहनों की हुई बिक्री, कुछ ऐसा रहा पिछले साल का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो