scriptवजन और स्टेमिना बढ़ाने की चाहत, कहीं आप भी जिम के साथ ये काम तो नहीं कर रहे? | want to increase weight and stamina you doing this with gym | Patrika News
इंदौर

वजन और स्टेमिना बढ़ाने की चाहत, कहीं आप भी जिम के साथ ये काम तो नहीं कर रहे?

वजन और स्टेमिना बढ़ाने के नाम पर एक युवक ने जिम ट्रेनर की बातों में आकर प्रतिबंधित दवाइयों के इंजेक्शन लगा दिया। यही नहीं ट्रेनर इन इंजेक्शनों के बदले बीते तीन वर्षों में युवक से ढाई लाख रुपये भी वसूल चुका है।

इंदौरMar 13, 2022 / 10:13 pm

Faiz

News

वजन और स्टेमिना बढ़ाने की चाहत, कहीं आप भी जिम के साथ ये काम तो नहीं कर रहे?

इंदौर. अकसर युवाओं में आकर्षित दिखने के लिए वजन और स्टेमिना बढ़ाने की लालसा बनी रहती है। इसके लिए ज्यादातर लोग प्रॉपर जिमिंग तो करते ही हैं, लेकिन आजकल जिम में एक्सरसाइज के साथ साथ आजकल कई युवा कई तरह के प्रोटीन और वैट गैन करने के लिए इंजेक्शन तक लगवा रहे हैं। लेकिन, कई बार इन प्रोटीन्स और इंजेक्शन लेने के दुष्परिणाण भी देखने पड़ते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के इंदौर में भी सामने आया। वजन और स्टेमिना बढ़ाने के नाम पर एक युवक ने जिम ट्रेनर की बातों में आकर प्रतिबंधित दवाइयों के इंजेक्शन लगा दिया। यही नहीं ट्रेनर इन इंजेक्शनों के बदले बीते तीन वर्षों में युवक से ढाई लाख रुपये भी वसूल चुका है।


इंजेक्शन लगने के बाद युवक के शरीर में कई तरह के कॉम्प्लिकेशन आने लगे थे। लेकिन, वो समझता था कि, जिमिंग की वजह से शायद ऐसा होता हो, आखिरकार मामले का खुलासा तब हु जब युवक को पत चला कि, जिम ट्रेनर द्वारा जो इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं, दरअसल वो प्रतिबंधित हैं। फिलहाल, युवक की शिकायत पर पुलिस जिम ट्रेनर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

 

यह भी पढ़ें- हरियाणा मैराथन : 29 घंटे में 195 किमी दौड़कर कार्तिक ने रचा इतिहास, अब अमेरिका में दिखाएंगे दम


इंजेक्शन के इंफेक्शन से हो रही ये दिक्कत

20 वर्षीय फरियादी एजाज मजीद ने एमआइजी थाना पुलिस को बताया कि, अनूप नगर स्थित वन लाइफ फिटनेस जिम के ट्रेनर आरोपित शफीक उर्फ सोनू और रईस ने उसे वजन और स्टेमिना बढ़ाने के नाम पर इंजेक्शन लगाए हैं। लेकिन, अब इंजेक्शनों के रिएक्शन से उसे प्राइवेट पार्ट में परेशानी होने लगी। फरियादी का कहना है कि, सोनू ने रविवार को भी उसे इंजेक्शन लगाया है। इंजेक्शन के लिए उपयोग की गई दवाई की शीशी बैग में रखते समय सोनू के बैग से प्रतिबंधित दवाई का पर्चा गिर गया, जिसे फरियादी ने पढ़ लिया। इसके बाद फरियादी थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की।

 

यह भी पढ़ें- पुलिस ने युवक को बेरहमी से पीटा, कपड़े उतारकर सड़क पर घसीटा, 3 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज


3 वर्षों से लगा रहे इंजेक्शन

एजाज के अनुसार, साल 2019 से जिम ट्रेनर आरोपी उसे यहीं इंजेक्शन लगा रहे हैं और इसके एवज में वो ढाई लाख रुपये से ज्यादा राशि वसूल चुके हैं। पीड़ित के अनुसार, आरोपी एक सप्ताह में करीब तीन बार उसे ये इंजेक्शन लगा रहे थे। पुलिस ने फरियादी को मेडिकल के लिए भेजा, साथ ही दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 336, 337, 34 में व मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम 1987 की धारा 24 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया हैं। वहीं, पुलिस ने सोनू के पास से संबंधित दवाई के साथ साथ पीड़ित को दिया जाने वाला इंजेक्शन जब्त करके उसे गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका भाई पुलिस गिरफ्त से फरार है।

 

यहां आने से बदल गई बड़े बड़ों की किस्मत, आज भी होते हैं चमत्कार, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x88z7s9

Hindi News / Indore / वजन और स्टेमिना बढ़ाने की चाहत, कहीं आप भी जिम के साथ ये काम तो नहीं कर रहे?

ट्रेंडिंग वीडियो