आम लोगों के स्लॉट बुक करने में आ रही परेशानियों की शिकायतों के बीच जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने हैकिंग की आशंका जताकर सभी को चौंका दिया है। डॉ. जड़िया मुताबिक, मैंने व्यक्तिगत रुप देखा वैक्सीन का स्लॉट बहुत जल्दी बुक हो जाता है। जब हमने रात तीन बजे स्लॉट ओपनकर देखा तब भी बहुत जल्दी स्लॉट बुक हो गया था। इससे लगता है कि स्लॉट को हैक किया जा रहा है।
कलेक्टर को दी जानकारी
हैकिंग की आशंका सामने आने पर डॉ. जड़िया ने इसकी जानकारी कलेक्टर व राज्य के एमडी एनएचएम को दी। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया, स्लॉट बुकिंग में परेशानी आ रही है। हैकिंग की संभावना जताई जा रही है। शिकायत मिली है। मैंने डीआइजी से बात कर जांच के लिए कहा है।
जांच शुरू: डीआइजी
डीआइजी मनीष कपूरिया ने बताया, प्रशासन ने हैकिंग की शंका जताई है। इस मामले की जांच में क्राइम ब्रांच की तकनीकी सेल कर रही है। सच्चाई जल्द सामने आ जाएगी।